राम अवतार माहेश्वरी के निधन से नजीबाबाद मे दौड़ी शौक की लहर।

◾कृष्णा प्यारी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रबधंक व नोटरी अधिवक्ता राम अवतार माहेश्वरी के निधन से नगर मे दौड़ी शौक की लहर।

नजीबाबाद के नॉटरी वकील, कृष्णा प्यारी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक, और शुरू से लेकर आखिर तक कांग्रेस में जमे रहे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राम अवतार माहेश्वरी जी का आज सुबह 7 बजे उनके बसंती माता मकान पर देहांत हो गया। जिस से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।

नगरवासी उन के आवास पर उन्हे श्रृद्वाजलि देने और शोक संवेदनांए व्यक्त करने के लिए जमा होने लगे। स्वर्गीय राम अवतार माहेश्वरी बेहद मृदुभाषी व कांग्रेस पार्टी से शुरू से अपने अंतिम समय तक जुडे रहे। उन के पुत्र मुकुल महेश्वरी भी नगर के इंकम टैक्स के बडे़ वकील है।

अधिवक्ता होने के साथ-साथ शिक्षा से उनका मजबूत जुड़ाव रहा। यही वजह थी की उन्होंने लघभग 50 वर्ष पूर्व उस वक्त नजीबाबाद को कृष्णा प्यारी माहेश्वरी स्कूल का खूबसूरत तोहफ़ा दिया जब नगर में बहुत कम बल्कि ना के बराबर स्कूल थे, और शिक्षा की बहुत जरुरत थी।

कई हज़ार बच्चों ने इसी स्कूल से प्राइमरी शिक्षा ग्रहण की है। बच्चों को शिक्षित करने में श्री माहेश्वरी जी का विशेष योगदान रहा। हज़ारो बच्चें आज भी किसी ने किसी रूप में समाज में किसी पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है।


आपको यह भी बता दें कि बिजनौर में जब पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी जी का प्रोग्राम आयोजित हुआ तो जिला बिजनौर से उनके मंच का संचालन करने वाली जिस शख्सियत को चुना गया वो श्री राम अवतार माहेश्वरी जी ही थे।

इसके अलावा हमारे स्कूल टाईम पर जब भी हमें अपने ज़रूरी कागज़ात के लिए नोटरी वकील की जरूरत पड़ती थी तो जो सबसे पहले नाम हमारे सामने आता था वो था राम अवतार माहेश्वरी, कृष्णा प्यारी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, और हमेशा टाइम से इनके ऑफिस में जाकर यह काम हो जाता था।

आज सुबह उनके आकस्मिक निधन से पूरा नजीबाबाद शोक संवेदना व्यक्त करता है।

RIP #रामअवतारमाहेश्वरी

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ज़ीशान नजीबाबादी

admin

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

2 weeks ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

2 weeks ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago