◾कृष्णा प्यारी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रबधंक व नोटरी अधिवक्ता राम अवतार माहेश्वरी के निधन से नगर मे दौड़ी शौक की लहर।
नजीबाबाद के नॉटरी वकील, कृष्णा प्यारी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक, और शुरू से लेकर आखिर तक कांग्रेस में जमे रहे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राम अवतार माहेश्वरी जी का आज सुबह 7 बजे उनके बसंती माता मकान पर देहांत हो गया। जिस से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
नगरवासी उन के आवास पर उन्हे श्रृद्वाजलि देने और शोक संवेदनांए व्यक्त करने के लिए जमा होने लगे। स्वर्गीय राम अवतार माहेश्वरी बेहद मृदुभाषी व कांग्रेस पार्टी से शुरू से अपने अंतिम समय तक जुडे रहे। उन के पुत्र मुकुल महेश्वरी भी नगर के इंकम टैक्स के बडे़ वकील है।
अधिवक्ता होने के साथ-साथ शिक्षा से उनका मजबूत जुड़ाव रहा। यही वजह थी की उन्होंने लघभग 50 वर्ष पूर्व उस वक्त नजीबाबाद को कृष्णा प्यारी माहेश्वरी स्कूल का खूबसूरत तोहफ़ा दिया जब नगर में बहुत कम बल्कि ना के बराबर स्कूल थे, और शिक्षा की बहुत जरुरत थी।
कई हज़ार बच्चों ने इसी स्कूल से प्राइमरी शिक्षा ग्रहण की है। बच्चों को शिक्षित करने में श्री माहेश्वरी जी का विशेष योगदान रहा। हज़ारो बच्चें आज भी किसी ने किसी रूप में समाज में किसी पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है।
आपको यह भी बता दें कि बिजनौर में जब पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी जी का प्रोग्राम आयोजित हुआ तो जिला बिजनौर से उनके मंच का संचालन करने वाली जिस शख्सियत को चुना गया वो श्री राम अवतार माहेश्वरी जी ही थे।
इसके अलावा हमारे स्कूल टाईम पर जब भी हमें अपने ज़रूरी कागज़ात के लिए नोटरी वकील की जरूरत पड़ती थी तो जो सबसे पहले नाम हमारे सामने आता था वो था राम अवतार माहेश्वरी, कृष्णा प्यारी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, और हमेशा टाइम से इनके ऑफिस में जाकर यह काम हो जाता था।
आज सुबह उनके आकस्मिक निधन से पूरा नजीबाबाद शोक संवेदना व्यक्त करता है।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ज़ीशान नजीबाबादी
बिजनौर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात बाबू को 10 हजार की रिश्वत लेते…
बिजनौर में अब हड्डी रोग व जोड़ो से सम्बन्धित रोगों का पक्का इलाज संभव है…
बिजनौर की देहाती भाषा में कॉमेडी कर लोगों को गुदगुदाने वाले मशहूर यूट्यूबर ईश्वर शरण…
सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए वीडियो बनाने की सनक में युवा अपनी जान…
बिजनौर के थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा नकबजनी की 02 घटनाओं का अनावरण करते हुए 04…
बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र से है जहां एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ,जिसका वीडियो…