राजस्थान से एसबीएम (ग्रामीण) और यूनिसेफ के अधिकारियों ने हाल ही में बिजनौर में फीकल स्नज (मल गाद) प्रबंधन के लिए बनाया गया को ट्रीटमेंट संयंत्र और मॉडल कंटेनमेंट साइट का भ्रमण किया। यात्रा के दौरान, अधिकारियों ने स्थानीय हितधारकों के साथ सार्थक चर्चा की, शहर में FSSM के लिए एक सक्षम वातावरण बनाने में आने वाले मुद्दों और चुनौतियों की उत्सुकता से जानकारी ली। टीम ने एसटीपी और को- ट्रीटमेंट यूनिट दोनों के स्वच्छ रखरखाव और संचालन की भी सराहना की।इनके अलावा, अधिकारियों ने यूएलबी और सीएसई द्वारा प्रचारित मॉडल-कंटेनमेंट साइट का भी दौरा किया जहाँ आदर्श सेप्टिक टैंक और ट्विन-पिट डिजाइन पर स्थानीय राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया किया जाता है।
इसके पूर्व अधिकारिओं ने सूखे मल कीचड़ के लिए पुनः उपयोग की प्रक्रिया को भी जाना। जिसमे अधिशासी अधिकारी विकास कुमार जी ने सभी को साझा करते हुए दिखाया किस तरह सूखी मल कीचड़ को बिजनौर शहर में बनी गौशाला से उत्पन्न गोबर खाद से मिलाकर विकृत किया जाता है । राजस्थान निकट भविष्य में समान सह उपचार प्रथाओं को दोहराने और लागू करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है। उपचार के लिए एसटीपी के 10-15 किमी के दायरे में आस-पास के गांवों में उत्पन्न एफएसएस को लक्षित करने पर ध्यान दिया जाएगा। यह आगे की सोच स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देने और राजस्थान के लोगों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ रहने की स्थिति सुनिश्चित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।
सह-उपचार जैसे अपशिष्ट मल-गाद प्रबंधन के सफल मॉडल की नकल करने के लिए एसबीएम की प्रतिबद्धता सराहनीय है, और उनके प्रयास निस्संदेह अन्य क्षेत्रों के लिए एक मूल्यवान संदर्भ बिंदु के रूप में कार्य करेंगे जो स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को अपनाने की मांग कर रहे हैं। इस यात्रा ने बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की है कि बिजनौर में सह उपचार कैसे अपनाया जा रहा है और निस्संदेह इस क्षेत्र में टिकाऊ अपशिष्ट मल-गाद प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देने के भविष्य के प्रयासों को सूचित करेगा। पिछले 4 वर्षों से नगर पालिका परिषद बिजनौर के साथ मिलकर काम कर रहे एवं तकनीकी सहायता दे रहे हैं, सीएसई के प्रतिनिधि हर्ष यादव के ईमानदार प्रयासों से एक्सपोजर विज़िट को सुविधा और सुचारू रूप से आयोजित किया गया।
इसके अलावा, दिल्ली कार्यालय से सीएसई के प्रतिनिधियों के रूप में ज्योतिप्रसाद दाधीच और उमरा अनीस दौरे में शामिल रहे ज्योतिप्रसाद ने अपशिष्ट जल एवं मल-गाद प्रभंधन में उत्तर प्रदेश सरकार को सीएसई के सहयोग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी। यात्रा में नगर पालिका परिषद् बिजनौर से अधिशासी अधिकारी विकास कुमार जी के द्वारा किए गए प्रयास और स्थानीय स्तर पर विषय का ज्ञान प्रदान करने के लिए उनका उत्साह देखकर सभी आगन्तुक प्रेरित हुए और स्वीकार किया कि यदि सही दिशा में प्रयास किया जाए तो राजस्थान भी इसी प्रकार के परिणाम प्राप्त कर सकता है
राजस्थान ग्रामीण के सहायक अभियंता श्री बलवीर सिंह बिजनौर शहर के अधिकारियों के उत्साह को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए एवं आने वाले समय राजस्थान की पालिकाओं से अधिशासी अधिकारीयों एवं अन्य सफाई विभाग के अधिकारीयों को बिजनौर नगर से मल कीचड़ प्रबन्धन की दिशा में सीख लेने को एक्सपोज़र विजिट्स को आयोजित करने की बात साजा की। एसबीएम डीपीएम जिला- बिजनौर, हरीश गंगवार जी ने यात्रा अपनी भागीदारी बखूबी निभाते हुए सभी आगन्तु को को जिला स्टार बिजनौर नगर सीखते आने वाले समय में मल कीचड़ प्रबंधन की दिशा होने वाले कार्यों का बियोरा दिया
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब व फेसबुक लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
जनपद बिजनौर के चांदपुर में सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत नूरपुर मार्ग स्थित जीवन ज्योति चिकित्सालय…
जनपद बिजनौर में धामपुर मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ में शिक्षक पवन यादव…
संभल में मस्जिद सर्वे को लेकर हुए विवाद के बाद बिजनौर पुलिस अलर्ट मोड पर…
बिजनौर: जलालाबाद के जुनैद उत्तराखंड के जसपुर में सहकारी बैंक मैनेजर बने सहकारिता मंत्री डॉ.…
कन्नौज में मंगलवार रात को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में पांच लोगों की…
बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन से…