Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

1 साल बाद खुलें प्राइमरी स्कूल, सी एम योगी ने स्कूल का दौरा कर छात्रों से की बात।

कोरोना महामारी की वजह से करीब 1 साल बाद कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल आज से खुल गए है । सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ के एक प्राथमिक स्कूल का दौरा किया और छात्रों से बात की।

इस मौके पर सरकारी स्कूलों को गुब्बारों से सजाया गया । वहीं 13 मार्च को प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह मनाया जाएगा । इसके तहत हर ब्लॉक में संगोष्ठी का आयोजन होगा । इस आयोजन के लिए 4.62 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।

गौरतलब है कि 13 मार्च 2020 से ही पिछले वर्ष कोरोना महामारी की संक्रमण के कारण स्कूलों को बंद किया गया था । तब से स्कूल बंद ही थे चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला गया है । पहले कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले गए उसके बाद कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुले। अब प्राइमरी स्कूलों को खोला गया है। स्कूल खुलने पर 100 दिन का विशेष अभियान संचालित किया जाएगा।

वहीं 13 मार्च को आयोजित संगोष्ठी में जनप्रतिनिधियों, सांसदों, विधायकों आदि को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जाएगा । समारोह में सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, अभिभावकों व कुछ विद्यार्थियों को भी बुलाया जाएगा । कार्यक्रम में खानपान की व्यवस्था भी रहेगी ।

रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ़ बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!