कोरोना महामारी की वजह से करीब 1 साल बाद कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल आज से खुल गए है । सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ के एक प्राथमिक स्कूल का दौरा किया और छात्रों से बात की।
इस मौके पर सरकारी स्कूलों को गुब्बारों से सजाया गया । वहीं 13 मार्च को प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह मनाया जाएगा । इसके तहत हर ब्लॉक में संगोष्ठी का आयोजन होगा । इस आयोजन के लिए 4.62 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।
गौरतलब है कि 13 मार्च 2020 से ही पिछले वर्ष कोरोना महामारी की संक्रमण के कारण स्कूलों को बंद किया गया था । तब से स्कूल बंद ही थे चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला गया है । पहले कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले गए उसके बाद कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुले। अब प्राइमरी स्कूलों को खोला गया है। स्कूल खुलने पर 100 दिन का विशेष अभियान संचालित किया जाएगा।
वहीं 13 मार्च को आयोजित संगोष्ठी में जनप्रतिनिधियों, सांसदों, विधायकों आदि को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जाएगा । समारोह में सभी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, अभिभावकों व कुछ विद्यार्थियों को भी बुलाया जाएगा । कार्यक्रम में खानपान की व्यवस्था भी रहेगी ।
रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ़ बिजनौर एक्सप्रेस