🔹गरीब व मुस्तहिक़ लोगो ने लिहाफ लेकर साईम राजा को दी दुआए,
Bijnor: किरतपुर कड़काती सर्दी मद्देनजर किरतपुर मुस्लिम फण्ड की ब्रांच ग्राम भोजपुर में गरीबों को 100 लिहाफ वितरित किये गए लिहाफ पाकर गरीबों व मुस्तहिक़ लोगो साईम राजा व कमेटी को दुआए देते चले गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक मनोज पारस ने मुस्लिम फण्ड की खूबियां बयान की,
रविवार को किरतपुर मुस्लिम फण्ड की ब्रांच भोजपुर में लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गरीबों को 100 लिहाफ वितरित किये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक मनोज पारस ने कहा कि मुस्लिम फण्ड हमेशा गरीब परिवारों की मदद करते आ रहा है विधवाओं को पेंशन,गरीब लड़कियों की शादी, मुफ्त में इलाज,बच्चों को शिक्षा जैसे और बहुत से समाज कल्याणकारी कार्य करता रहता है।
उन्होंने मुस्लिम फण्ड के संस्थापक मिर्ज़ा अब्दुल समी, मौलाना सुल्तान, राजा ग़ज़नफर अली खान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज इन मसीहाओं की बहुत याद आती है जिन्हों ने मुस्लिम फण्ड जैसी समाजी संस्था की स्थापना करके मुस्तहिक़ लोगो की मदद करने का एक पौधा लगाया। उन्होंने मुस्लिम फण्ड कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साईम राजा को बधाई दी और मुस्लिम फण्ड द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो स्कूल,कॉलेज, इंस्टीट्यूट, डिग्री कॉलेज व गरीबो की मदद करने का सिलसिला चलाने की खूब सराहना की।
मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साईम राजा ने कहा कि मुस्लिम फण्ड द्वारा हर साल गरीबों को 500 लिहाफ बाटने का काम किया जाता है और हर समाज कल्याणकारी कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लिया जाता है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि मुस्लिम फण्ड द्वारा चलाये जा रही शिक्षा संस्थाओ के साथ साथ एक बड़ा अस्पताल बनाये जाने की भी तैयारी की जा रही है। जिसमें मुस्तहिक़ लोगो का मुनासिब खर्च पर इलाज किया जाएगा
इस अवसर पर कमेटी के सेक्रेट्री मुंशी हसीनुद्दीन, सूफी अब्दुल अज़ीज़, जीएम शेख अक़ीलुद्दीन, ब्रांच मैनेजर शहाब अतहर खां उर्फ कल्लू खां, सपा नगर अध्यक्ष शब्बन जुनैदी, ज़िला पंचायत सदस्य प्रत्याशी फुरकान अहमद एडवोकेट, पूर्व वाईस चेयरमैन नसीम अर्शी खां, जावेद अली खान, वाजिद अहमद,यासीन।प्रधान,वेदप्रकाश, राजकुमार ने भी अपने खयालात का इज़हार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी कमेटी के अध्यक्ष मौहम्मद साईम राजा ने की संचलान शेख ज़ाहिद हुसैन ग्राम प्रधान नंगला इस्लाम ने किया। अंत में ब्रांच मैनेजर शहाब अतहर खां उर्फ कल्लू खां ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया,
किरतपुर से हमारे सवांददाता मोहम्मद परवेज की यह खास रिपोर्ट,