Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर में होगा आईडियल सिंगर सीजन 5 के ग्रांड फिनाले का आयोजन

Bijnor: आईडियल सिंगर सीजन पांच के ग्रान्ड फिनाले का आयोजन 25 मार्च 2021 को बिजनौर में किया जायेगा, जिसमें बालीवुड की प्रसिद्ध गायिका सपना अवस्थी जज़ के रूप में भाग लेंगी

निर्माता निर्देश क आलोक गोविल के अनुसार प्रसिद्ध गायक रविशंकर मोनू की स्मृति में प्रत्येक वर्ष होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो का आयोजन इस बार मंडल स्तर पर किया जायेगा। जिसमें प्रसिद्ध गायिका सपना अवस्थी के साथ अन्य बालीवुड की हस्तियों भाग लेगी।

कार्यक्रम में भाग लेने की न्यूनतम आयु सीमा 11 वर्ष है,अधिकतम आयु सीमा में कोई प्रतिबंध नहीं है। कार्यक्रम में मेल,फिमेल आइडियल सिंगर सीजन 5 का चयन किया जाएगा

कार्यक्रम का आयोजन रेफिल्म्स प्रोडक्शन और श्रीराजबालाजी फिल्म प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा। बिजनौर में आडीशन 10 जनवरी को फैरी लैन्ड वाटर पार्क बख्शी वाला के निकट कालिका मंदिर, बाईपास रोड बिजनौर में दिन में 11 बजे से लिया जायेगा।

बिजनौर से आकिफ अंसारी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!