बड़ी लागत से बना तालाब, दूसरी ही बारिश से फिर हुआ झरझर, बड़े घोटाले की आशंका

बिजनौर के किरतपुर में नगीना चौराहे के निकट नगर पालिका तालाब का निर्माण कार्य काफी समय पहले हुआ था पर बीते दिनों पहले शनिवार दिनांक 29/05/2021 की रात हल्की बारिश हुई थी और उस रात ही तालाब की बाउंड्री घटिया सामग्री निर्माण में उपयोग होने के कारण व पानी का हल्का सा भाव होने से ही टूट गई

इस विषय पर एसडीएम (SDM) नजीबाबाद से बात हुई तो उन्होंने इसपर जांच कराने का आश्वाशन दिया था और इस विषय पर ईओ(EO) हरिलाल पटेल से बात हुई तो

उन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर जेई को अपने सामने मसाला बनवाकर अच्छे से के कार्य करने और ठेकेदार को भी नोटिस दे दिए जाने के आदेश दिए थे दिए ताकि भविष्य में भी ठेकेदार न करे, पर ऐसा नही हुआ निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने के कारण फिर से तालाब टूट गया

पर बीते दिन शनिवार को हुई बारिश से फिर से तालाब दूसरी जगह से टूट गया है जिसका ये बहाना भी नही लिया जा सकता के कुछ समय पहले ही निर्माण हुआ है क्योंकि वो बहुत पुराना काम है

तो अब ईओ EO से फोन पर हुए बात के अनुसार ईओ का कहना है ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा और उसपर कार्यवाही भी होगी, अब देखना यह है के क्या कार्यवाही होती है ठेकेदार के खिलाफ और तालाब का क्या समाधान होगा और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने से तालाब सही होजाएगा क्या

बड़ी लागत से बना तालाब, दूसरी ही बारिश से फिर हुआ झरझर, बड़े घोटाले की आशंका…आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

किरतपुर से हिमांशु भारती की खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago