Bijnor Express

instagram follow

Bijnor: पोलिंग पार्टीयो ने रवाना होतें समय उड़ाई कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां

Bijnor: आज होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बिजनौर में पोलिंग पार्टीयो को रवाना किया गया पोलिंग पार्टीयो में तमाम सरकारी कर्मचारी अन्य अन्य विभागों के ड्यूटी में लगाए गए हैं। पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान अपनी अपनी ड्यूटी लेने के लिए जनपद के सरकारी कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए,

प्रदेश सरकार ने कल यूपी के 75 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया हुआ था जिसके चलते बिजनौर में भी कल रविवार के दिन संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ था, 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज बिजनौर जनपद में बने मतदान बूथों पर ड्यूटी के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया, पोलिंग पार्टीयो में तमाम सरकारी कर्मचारी अन्य अन्य विभागों के ड्यूटी में लगाए गए हैं

पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान अपनी अपनी ड्यूटी लेने के लिए जनपद के सरकारी कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं सरकारी कर्मचारी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए नही दिखाई दे रहे हैं,

जबकि हाल में बिजनौर में 24 घण्टो में 258 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद 1078 एक्टिव केस हो गए हैं इसके बावजूद भी कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टनसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं साथ ही जिले के प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की भी पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है

Nurpur: वहीं बिजनौर के नूरपुर में भी पोलिंग पार्टियां रवानगी के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां आप को बताते चलें कि कल नूरपुर में चुनाव आयोग द्वारा उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां मामला नूरपुर कस्बे खालसा इंटर कॉलेज का है जहां पर पोलिंग पार्टियां रवानगी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं देखने को मिला हजारों की तादाद में भीड़ देखने को मिली,

Najibabad: नजीबाबाद क्षेत्र में आज होने वाले दूसरे चरण के पंचायत चुनाव को देखते हुए एसडीएम व तहसीलदार ने सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया नजीबाबाद के कासमियां इंटर कॉलेज में चुनाव संबंधित सामग्री वितरित की गई जिसमें एसडीएम नजीबाबाद ने बताया कि कोविड-19 के चलते हुए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मासक अवश्य लगाएं कल होने वाले चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जो थोड़ी बहुत कमियां थी उनको भी शाम तक पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं जाएंगे,

https://youtu.be/HJbJqienV0g



©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!