▪️छापेमारी में अवैध रूप से गोमांस काटने व सश्त्र बरामद होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी,
▪️चैयरमैन ने बताया खुद को निर्दोष विपक्ष पर लगाया बदनाम करने का आरोप,
Bijnor: के किरतपुर में सपा नेता की डेयरी में चल रहे अवैध गोश्त कटान पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 6 अभियुक्तों को मौके से किया गिरफ्तार, चार अभियुक्त मौका देख कर फरार हो गए,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200918_165814.jpg)
बिजनौर पुलिस अधीक्षक के अनुसार फरार हुए आरोपियों में सपा नेता व किरतपुर नगर पालिका के वर्तमान चेयरमैन भी शामिल है पुलिस ने मौके से अवैध गोश्त कटान करने के तमाम उपकरण व भारी मात्रा में मीट बरामद किया है तथा अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200918-WA0169.jpg)
किरतपुर नगरपालिका के चेयरमैन Abdul Mannan ने ख़ुद को बेक़सूर बताते हुए कहा है कि विरोधी इतनी गंदी साज़िश रचेंगे, इसका उन्हें एहसास नहीं था। उन्हें सूचनाएँ मिल रही थी कि विरोधी फ़साने के लिए जगह-जगह बैठके कर रहे है और अवैध हथियार उनके घर में डालकर गिरफ़्तार करा सकता है। उन्होंने बताया कि वह न गाय का मांस खाते है और न ही मांस बेचने का उनका कारोबार है। पुलिस कहाँ से गोवंश के अवशेष लाई है वही बेहतर जानती होगी। बच्चों को दूध पिलाने के लिए गाय व भैस पशुशाला में पाली जा रही है। जहाँ पर चौकीदार हारून रहता है।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200918_205724.jpg)
पुलिस ने आधी रात को उनके बैठने की जगह पर दबिश दी थी उस वक़्त वह जिम में मौजूद थे। जिसकी पूरी विडीओ मौजूद है। उन्होंने बताया कि आज सुबह पता चला कि पुलिस वाले उन्हें फ़रार बताकर उनकी पशुशाला को घेर व बाग बताते हुए वहाँ पर गौमांस का गोवंश काटे जाने का दावा कर रही है।चेयरमैन Abdul Mannan ने कहा कि वह पूरी तरह से बेक़सूर है उनके विरोधी मांस विक्रेताओं को पकड़कर उनसे ज़बरन विडीओ में कहलवाया गया है कि वह गोकशी करा रहे थे। विरोधी उनके घर व पशुशाला के सामने से भी निकल नहीं सकते है। पुलिस ने विरोधों का इस्तेमाल किया है।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200918_205733.jpg)
चेयरमैन Abdul Mannan का मानना है कि जिस तरह से 3 थानों की पुलिस दबिश देने के लिए आयी थी उससे मालूम होता है कि उन्हें वहाँ अवैध हथियार भारी मात्रा में रखे होने की सूचना दी गई होगी लेकिन जब पुलिस को हथियारों को ज़ख़ीरा नहीं मिला तो फिर गोकशी का आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की अगर ईमानदारी के साथ जाँच हो जाए तो साज़िश करने वाले बेनक़ाब हो जाएगे । उन्होंने कहा कि मैं क़ानून पर विश्वास करता हूँ ईमानदार पुलिस अधिकारियों और न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है वरिष्ठ अधिकारियों के सामने पूरा पक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि साज़िश भले ही उन्हें परेशान कर सकती है लेकिन जनता की भलाई के लिए काम करने से नहीं रोक सकती है।चेयरमैन Abdul Mannan अपने समर्थकों, सपा कार्यकर्ताओं व नगरवासियों से शांति बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी।
वहीं बिजनौर के स्थानीय बड़े अखबार शाह टाइम्स ने भी उनकी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है, जिसमें कई सवाल खड़े हो गए हैं,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200918-WA0310.jpg)
दरअसल बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के सपा नेता व वर्तमान में किरतपुर नगर पालिका के चेयरमैन अब्दुल मन्नान की डेयरी में चोरी-छिपे से चल रहे अवैध गोश्त कटान पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार अभियुक्त भागने में कामयाब हो गए।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200918_165750.jpg)
बिजनौर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि किरतपुर नगर पालिका के चेयरमैन अब्दुल मन्नान के घेर में गोकशी का ये धंधा चल रहा था। जिस पर आज पुलिस ने कार्रवाई की है एसपी ने बताया कि सभी को सख्त कार्रवाई के घेरे में लाया जाएगा और सभी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस सपा नेता किरतपुर नगर पालिका के वर्तमान चेयरमैन अब्दुल मन्नान सहित चारों आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है। और गिरफ्तार हुए 6 आरोपियों को जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।
बिजनौर पुलिस अधीक्षक की बाईट