◾पूरी रात थाने में रखकर की पूछताछ, मुस्लिम होने के सबूत देखने पर ही छोड़ा गया ।
◾हिन्दुत्व संगठन ने लव जिहाद का आरोप लगा कर जबरन धर्मातरण की दी थी खबर ।
मंगलवार की शाम, राज्य की राजधानी लखनऊ से 325 किलोमीटर दूर कुशीनगर में पुलिस ने 39 वर्षीय एक व्यक्ति और 28 वर्षीय एक महिला (दोनों मुस्लिमों) को शादी करने से रोक दिया और उन्हें पुलिस स्टेशन ले गई जहां उनसे पर शादी की सारी रात पूछताछ की गई ।
जब दोनों ने उन्हें अपने मुसलमान होने का सबूत दिया तब उनका निकाह हो सका. दरअसल, पुलिस को लव जिहाद के आरोप के तहत धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी कराने की शिकायत मिली थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ये कदम उठाया।
निकाह रोके जाने के दो दिन बाद यूपी पुलिस ने कहा कि उन्होंने किसी तरह के मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं किया गया है. पुलिस ने दलील दी कि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा केवल नए कड़े कानून के तहत धर्मांतरण मामले की एक में जांच कर उसे सत्यापित किया है।
रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस 🎥
उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार को गोली मारकर की हत्या…
पत्रकार के हत्यारो की गिरफ्तारी जल्द हो आत्मरक्षा के लिए सस्त्र लाइसेंस की माँग बिजनौर…
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…