Bijnor Express

बिजनौर पुलिस अधीक्षक ने नगीना थाने के मुख्य द्वार तथा लाल सराय चौकी के झीणो द्वार का किया शुभारंभ

नगीना : शुक्रवार की दोपहर नगीना थाने के मुख्य द्वार तथा लाल सराय पुलिस चौकी के झीणो द्वार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए तैयार है जनता के सहयोग से पुलिस अपराध तथा अपराधियों पर आसानी से नियंत्रण पा सकती है। अपराध करने वाले अपराधियों का कोई धर्म ईमान नहीं होता। उनकी असली जगह सिर्फ जेल है। इसलिए अपराध को खत्म कराने के लिए जनता को पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

नगीना। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा कि जनता के सहयोग से अपराध तथा अपराधियों पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने तथा कानूनी कार्रवाई की वजह से आज जनता भयमुक्त माहौल में रह रही है। कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष शेख खलीलुर रहमान पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव मनोज बाल्मीकि कुंवर हर्षवर्धन शेख मोहम्मद फिरोज मुनीर आलम कयूम राइन धर्मेंद्र चौधरी शेख राशिद डॉक्टर सत्येंद्र शहजाद अंसारी उप निरीक्षक अजय कुमार योगेश कुमार वसीम अख्तर भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई प्रमोद चौहान सहित पुलिस थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के सामने थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे की कुशल कार्यशैली की वजह से नगीना में अपराध का ग्राफ गिरा है तथा सक्रिय अपराधी या तो जेल में है या फिर नगीना छोड़ कर चले गए हैं।

रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ़ बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!