Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

बिजनौर पुलिस अधीक्षक ने नगीना थाने के मुख्य द्वार तथा लाल सराय चौकी के झीणो द्वार का किया शुभारंभ

नगीना : शुक्रवार की दोपहर नगीना थाने के मुख्य द्वार तथा लाल सराय पुलिस चौकी के झीणो द्वार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए तैयार है जनता के सहयोग से पुलिस अपराध तथा अपराधियों पर आसानी से नियंत्रण पा सकती है। अपराध करने वाले अपराधियों का कोई धर्म ईमान नहीं होता। उनकी असली जगह सिर्फ जेल है। इसलिए अपराध को खत्म कराने के लिए जनता को पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

नगीना। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा कि जनता के सहयोग से अपराध तथा अपराधियों पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने तथा कानूनी कार्रवाई की वजह से आज जनता भयमुक्त माहौल में रह रही है। कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष शेख खलीलुर रहमान पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव मनोज बाल्मीकि कुंवर हर्षवर्धन शेख मोहम्मद फिरोज मुनीर आलम कयूम राइन धर्मेंद्र चौधरी शेख राशिद डॉक्टर सत्येंद्र शहजाद अंसारी उप निरीक्षक अजय कुमार योगेश कुमार वसीम अख्तर भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई प्रमोद चौहान सहित पुलिस थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के सामने थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे की कुशल कार्यशैली की वजह से नगीना में अपराध का ग्राफ गिरा है तथा सक्रिय अपराधी या तो जेल में है या फिर नगीना छोड़ कर चले गए हैं।

रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ़ बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!