Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम घोसीपुरा निवासी युवती अपहरण मामले में पुलिस ने की गिरफ्तारी

Bijnor :-नजीबाबाद तहसील के ग्राम घोसीपुरा निवासी युवती के अपहरण प्रकरण तथा उसके ममेरे भाई के फायरिंग में घायल हुए मामले में पुलिस ने आरोपी की मां और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। फायरिंग में घायल युवक का मेरठ में उपचार कराया गया था है। पुलिस आरोपी व युवती की तलाश कर रही है।

शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने बुंदकी मार्ग स्थित ग्राम घोसीपुरा निवासी की तहरीर पर उसकी पुत्री के अपहरण के मामले में छानबीन करते हुए युवती को उसके घर से ले जाने तथा युवती के घर आए उसके ममेरे भाई को गोली मारकर घायल करने के मामले में आरोपी की मां पूनम पत्नी स्वर्गीय अजय सिंह निवासी घोसीपुरा तथा आरोपी युवक पंकज के दोस्त करन पुत्र रोहिताश निवासी ग्राम कोटकादर थाना रायपुर सादात को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।

इस मामले में युवती के पिता ने थाना कोतवाली नजीबाबाद पुलिस को 21 जुलाई को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि उसके गांव का गैर बिरादरी का एक युवक अपने भाई व अन्य लोगों के साथ बीती रात्रि उसके घर में घुस आया।

उक्त युवक के भाई व अन्य साथियों ने उसके दो पुत्रों के साथ मारपीट व गाली-गलौज की। साथ ही जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। पुत्री से भी मारपीट की।

पुत्री के शोर पर घर पर रिश्तेदारी में आया 17 वर्षीय भांजा जाग गया और उसके पुत्रों को छुड़ाने लगा। इस दौरान गांव के पंकज ने फायर कर दिया।

जिससे उसका भांजा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मेरठ में भर्ती कराया गया है। युवती के पिता ने रिपोर्ट में कहा था कि आरोपी पंकज व उसके साथी पीडि़त की पुत्री की कनपटी पर तमंचा लगाकर अपहरण कर कार में ले गए हैं।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धाराओं 147, 148, 149, 304, 307, 364, 368, 373, 506 तथा एससी एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरु की।

थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा का कहना है कि इस मामले में आरोपी युवक पंकज की मां की साजिश में संलिप्तता पायी गयी है। साथ ही जांच में सामने आया कि उसका दोस्त करन भी मारपीट व युवती के रिश्ते के भाई को गोली मारने के समय मौजूद था। पुलिस आरोपी युवक व युवती की तलाश कर रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!