Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

नजीबाबाद में प्रापर्टी विवाद के चलते अपने सगे चचेरे भाई को गोली मारने वालें सुभम सर्राफ़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्राॅपर्टी को लेकर चल रहे विवाद में अपने सगे चचेरे भाई को गोली मारकर घायल कर फरार हुए आरोपी शुभम सर्राफ को स्थानीय पुलिस ने एक स्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से अभी पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर 2020 की रात को मौहल्ला बालकराम निवासी धनंजय कुमार के पुत्र हर्षित वर्मा पर उसके तहेरे भाई पड़ोस में रहने वाले शुभम सर्राफ पुत्र अरूण वर्मा ने प्राॅपर्टी की रंजिश को लेकर घर के समीप ही टहलते हुए मोबाइल पर बात करते समय पीछे से हमला कर फायरिंग कर दी थी। हमले में हर्षित कांधे सहित शरीर पर कई गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। तभी से उसका मेरठ प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस मामले में पुलिस ने हर्षित की माता शिक्षिका नीना वर्मा की ओर से शुभम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी थी। मगर आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। आरोपी शुभम ने बिजनौर के एक नामचीन अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में सरेंडर के लिए प्रार्थना पत्र दिलाया था, इस बात की भनक लगने पर पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। बताया जाता है कि नजीबाबाद पुलिस ने शुक्रवार को शुभम को कोर्ट में सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद नजीबाबाद थाने ले आई। पुलिस तभी से आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। अभी आरोपी ने चचेरे भाई पर हमले में प्रयुक्त किया गया पिस्टल बरामद नहीं कराया है। थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने आरोपी शुभम की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ज्ञात है कि पुलिस अधीक्षक बिजनौर के कुशल दिशा निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ नजीबाबाद के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अपराधियो के विरुद्ध अभियान में सराय चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में दबिश देखरेख शांति व्यवस्था व वांछित अपराधियों में मामूर थे तभी गस्त करते हुए सब्जी मंडी पहुंचे तो तभी मुखबिर की खास सूचना मिली कि कुछ दिन पूर्व हुए गोलीकांड में फरार अभियुक्त शुभम सर्राफ पुत्र अरुण कुमार निवासी मोहल्ला बालकराम कस्बा व थाना नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ा है। जो कहि बाहर भागने की फिराक में है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए तुरंत एसआई जुगेंद्र सिंह तेवतिया अपनी टीम के साथ बस स्टैंड पर खड़े फरार अभियुक्त शुभम सर्राफ को पकड़ लिया। जिसके पास से देसी तमंचा 22 बोर मय 1 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसका संबंधित धाराओ में चालान कर दिया।

रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस ख़बर सबसे पहले

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!