Bijnor Express

Bijnor: साहनपुर में सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

बिजनौर। नगर पंचायत सहानपुर के एक युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पडा। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

रविवार को नगर पंचायत साहनपुर के एक युवक द्वारा फेसबुक अकाउंट पर सांप्रदायिक टिप्पणी के मामला सामने आने पर साहनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कमल किशोर ने  त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया गया कि मोहम्मद जकी पुत्र मोहम्मद वसी निवासी मोहल्ला जरुफसाजान सहानपुर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी। पुलिस के अनुसार युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर भावनाएं भड़काने संबंधी टिप्पणी की है। सामाजिक वातावरण खराब न हो इसी के मद्देनजर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी युवक का चालान कर दिया। फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी मोहम्मद जकी को गिरफ्तार किया गया है और संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!