Bijnor Express

Bijnor: पत्रकारिता को कलंकित करने वालें 2 शातिर पत्रकारों सहित 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • नजीबाबाद क्षेत्र से न्यूज़ वर्ड चैनल के पत्रकार अक्की उर्फ़ आकिब पर चोरी की गाड़ियों की खरीद फरोख्त के मामले में हापुड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
  • कथित पत्रकार के पास से चार चोरी की गई लग्ज़री कारों सहित चाबियों के गुच्छे व कारतूस किए बरामद
  • कथित पत्रकार व साथी का दिल्ली के गिरोह से था सम्बन्ध,

नजीबाबाद: हापुड़ पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से चोरी की कारों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो आरोपियों को दबोचकर उनकी निशानदेही पर चोरी की चार कारें भी बरामद की उनके पास से पुलिस को चाबियों के गुच्छे तथा कारतूस भी बरामद हुए हापुड़ पुलिस ने दिल्ली व एनसीआर से चोरी की गयी लग्जरी कारों को कार चोर गिरोह से खरीदकर क्षेत्र में बेचनेे वाले खुद को पत्रकार कहने वाले युवक तथा उसके साथी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी शुक्रवार की रात्रि हापुड़ पुलिस ने स्थानीय पुलिस के एसआई जुगेन्द्र सिंह तेवतिया व पुलिसकर्मियों के सहयोग से दो युवकों को डबलफाटक के पास से फरार होने के लिए दौडऩे के दौरान गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से विभिन्न वाहनों की चाबियों के गुच्छे तथा 12 बोर के 12 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार कारें बरामद की। बताया जाता है कि पकड़ा गया युवक अक्की उर्फ आकिफ उर्फ शारिब पुत्र जाहिद निवासी मौहल्ला मकबरा खुद को पत्रकार बताता था और पत्रकार लिखी बाइक पर क्षेत्र में घूमता था।

पुलिस ने उसके साथ युवक बिलाल निवासी मौहल्ला पठानपुरा को भी गिरफ्तार किया हैं पुलिस सूत्रों के अनुसार बिलाल पूर्व में भी एक ट्रक चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के प्रभारी राहुल चौधरी के मुताबिक उन्होंने अपने क्षेत्र से कार चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया था जिसने जानकारी दी कि उसका गिरोह नजीबाबाद निवासी उक्त लोगों को दिल्ली व एनसीआर में चोरी की गयी कारें बेचता है उक्त लोग पूर्व में भी 15 चोरी की कारें वाहन चोर गिरोह से खरीद चुके हैं। उसे साथ लेकर उक्त लोगों की गिरफ्तारी को यहां पहुंचे तथा मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों चोरी की कारों को गिरोह से खरीदकर क्षेत्र में बेचते देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुए। हापुड़ पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ हापुड़ ले गयी।

वहीं बिजनौर पुलिस की सर्विलांस टीम ने एक और अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया हैं, जानकारी के अनुसार आरोपी कल्पतरू जो कि प्राईवेट लिमिटेड, और देव न्यूज़ नेटवर्क प्राईवेट लिमिटेड में डायरेक्टर पद पर भी तैनात हैं, यह व्यक्ति सोशल मिडिया पर लाइक – कमेंट के नाम करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर व्यक्ति हैं, इसने भारत के मसहूर रैप गायक बादशाह को भी नहीं छोड़ा और उसे भी 75 लाख रुपये का चूना लगा दिया हैं,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!