बिजनौर में जन सेवा केंद्र से 12 लाख रुपए की बड़ी चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरों के पास से चोरी की रकम के 3 लाख 70 हजार रुपये और चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने आज घटना का खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
आप को बता दें कि बिजनौर के थाना कोतवाली देहात नगीना मार्ग स्थित जन सेवा केंद्र से नौशाद और एजाज नाम के अभियुक्त ने 12 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था और पुलिस को चुनौती देते हुए फरार हो गए थे।
वही 12 लाख रुपए की बड़ी चोरी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। बिजनौर एसपी ने मामले में 2 टीमों का गठन किया था फिलहाल पुलिस व स्वाट टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए नौशाद और एजाज नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 3 लाख 70 हजार की राशि और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है
बिजनौर में जन सेवा केंद्र से 12 लाख रुपए की बड़ी चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
https://youtu.be/Z1cJidc9zKM
बिजनौर से तुषार वर्मा की यह खास रिपोर्ट
©Bijnor Express