पीड़ित महिला दिल्ली के ओखला जाकिर नगर में अपना घर बता रहीं हैं, और जनपद बिजनौर के नगीना में पत्थर वाली मस्जिद के निकट अपनी सुसराल व पति का घर बता रहीं हैं,
पीड़ित महिला का नाम अंजुमन, हैं जिसे दुबई में नौकरानी के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया गया था, अपने घर के मालिक द्वारा अमानवीय व्यवहार के ख़िलाफ आवाज उठाई है, वह बिजनौर (दिल्ली) से ताल्लुक रखती है और अपने घर को सुरक्षित पहुंचाने के लिए हमारी मदद की उम्मीद कर रही हैं!
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसके घर का मालिक समय-समय पर उसकी पिटाई करता रहा है। सुरक्षित घर पाने के लिए उसने अब सोशल मीडिया पर आवाज उठाई हैं जब बिजनौर एक्सप्रेस से बात की गई, तो उसने बताया कि वह पेशेवर नौकरी के लिए पिछले साल दुबे के पास आयी थी, जिसमें 2000 दिरहम का मासिक पैकेज था, हालाँकि वह एक गृहिणी की नौकरी में धोखा खा गई थी, जब से उसे उसके घर के मालिक द्वारा कई बार गालियां और पीटा गया है जो उसे रोज धमकी देता है। अब उसे उम्मीद है कि वह सुरक्षित अपने घर लौट आएगी।
बताना चाहता हूँ कि पिछले दिनों उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट किया था जिसमें कहा था कि अगर मैं इंडिया नहीं जा पाती तो आत्मदाह कर लूंगी वहीं से हमने संज्ञान लिया और उन्हें समझाकर व पोस्ट डिलीट करवा कर जमीनी स्तर पर कोशिशें शूर कर दी थीं,
Bijnor Express: हमेशा की तरह हमारा प्रयास है कि पीड़ित महिला सकुशल अपने घर वापस लौटे जिसके लिए हमनें जमीनी स्तर पर कोशिशें शूर कर दी हैं और उम्मीद है कि पीड़ित महिला जल्द अपने घर पहूंचेगी, हमने अपने साथी जैयदू सब्बाग के जरिए किरतपुर निवासी आदिल चांद से सम्पर्क किया हैं जो पीड़ित महिला की मदद कर रहे हैं,
वहीं हमें नदीम ज़ैदी जी ने भी आश्वासन दिया है जो की Jamia Alumni Association Ka सदस्य हैं
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…