Bijnor Express

instagram follow

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने किया पौधरोपण

नजीबाबाद। वन महोत्सव के अन्तर्गत अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला ईकाई की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पत्रकारो ने पर्यावरण को शुद्ध और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
     गुरुवार को कोटद्वार रोड़ स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति बिजनौर इकाई की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडी समिति सचिव संभव तोमर की उपस्थिति में पत्रकारों ने मंडी समिति परिसर में आम, अमरूद, आंवला आदि के पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति बिजनौर जिला अध्यक्ष हाशिम अहमद ने कहा कि पर्यावरण मानव जीवन के लिए बेहद ही जरूरी है, जब तक हमे शुद्ध हवा नही मिलेगी तब तक मानव जीवन सुरक्षित नही होगा। उन्होंने सभी से पौधरोपण करने का आह्वान किया। नगर अध्यक्ष शहज़ाद नोमानी ने कहा कि वातावरण की सुरक्षा के लिए सभी को पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। मंडी सचिव संभव तोमर ने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए। पौधों से प्राण वायु मिलती है। पौधे रहेंगे, तभी जीवन बचेगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंडी सचिव संभव तोमर, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष हाशिम अहमद, जिला उपाध्यक्ष अजय जैन, नगर अध्यक्ष शहज़ाद नोमानी,  महामंत्री संजीव ठाकुर, तहसील प्रभारी मरगूब हुसैन नासिर, गुलज़ार शेख, शाही अराफ़ात सैफ़ी, कुलदीप राजपूत, मयंक कश्यप, नौशाद सैफ़ी, अंकित शर्मा, मौहम्मद अरहान, अब्दुल रऊफ, सुहैल राजू, हिफ्ज़ूरहमान फरीदी, रिहान अंसारी, नईम कस्सार, चेतना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!