Bijnor Express

बिजनौर के सिनेमाघरों में भी पठान हुईं रिलीज, सलमान की झलक देख फैंस हुए क्रेज़ी

▪️बिजनौर में पठान फ़िल्म सिनेमाघरों हुई रिलीज़, पुलिस, प्रशासन व ख़ुफ़िया तंत्र रहे मुस्तैद

बिजनौर में पठान फ़िल्म सिनेमाघरों हुई रिलीज़ सिनेमा घरों में पुलिस व ख़ुफ़िया तंत्र रहे मुस्तैद। सीओ व एसडीम ने भी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा

शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ आज देशभर के थिएटरों पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म की रिलीजिंग से पहले सिनेमा हॉल संचालकों ने कई जगह डर और असमंजस का माहौल रहा हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से बिजनौर, धामपुर, चाँदपुर ,नजीबाबाद के सिनेमा घरों में पुलिस की तैनाती रही।

सुरक्षा के लिहाज से सिनेमाघरों में पुलिस व ख़ुफ़िया तंत्र मुस्तेद रहे बिजनौर के एसआरएस मॉल में दो स्क्रीन पर रोजाना पठान मूवी के 9 शो चलेंगे नजीबाबाद के एस जी अल थियेटर में भी रोजाना पठान मूवी के 10 शो चलेंगे पहले दिन ज़िले के सभी सिनेमा घरों में हाउस फूल रहा वहीं फिल्म के विरोध में हिंदू संगठन भी सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं.

इसके चलते आज का दिन गहमागहमी भरा रहा नजीबबाद सीओ व एसडीएम ने सिनेमा हॉल का दौरा किया एसडीएम ने बताया मिश्रा ने बताया कि ‘पठान’ फिल्म रिलीज़ के चलते सिनेमा हॉलों के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है शांति वयवस्था कायम है कही भी कोई अनहोनी व अप्रिय घटना नही हुई है पब्लिक पिक्चर देखने आ रही है अच्छा मौहोल बना है

आप को बताते चलें कि फिल्म पर विवाद उसके ‘बेशर्म रंग’ गाने से शुरू हुआ था. इस गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग की बिकनी पहनकर हॉट डांस किया है. हिंदू संगठनों का कहना है कि इस बिकनी के रंग और गाने के बोल के जरिए केसरिया को बेशर्म रंग बताने की कोशिश की गई है. जबकि यह त्याग और बलिदान का रंग है, जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है.

बिजनौर में पठान फ़िल्म सिनेमाघरों हुई रिलीज़ सिनेमा घरों में पुलिस व ख़ुफ़िया तंत्र रहे मुस्तैद। सीओ व एसडीम ने भी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य नजीबाबाद

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!