▪️शाहपुरा रतन से आते समय किरतपुर निवासी जैयदू सब्बाग व शाहनवाज़ हुसैन गुलदार के हमले से बाल-बाल बचे,
▪️गुलदार के हमले में क्षेत्र के एक और अन्य दूसरे व्यक्ति के घायल होने की खबर,
▪️एक और अन्य व्यक्ति रमेश हेल्थ क्लब जिम के कोच ने भी गुलदार को देखें जाने की बात कहीं है,
जैयदू सब्बाग ने कहा है कि आज हम किसी काम से अपने मित्र Shahnawaz Hussain के साथ शाहपुरा जाना हुआ था, किरतपुर आते समय लगभग 7:35 PM पर #देड़ो (एक जगह का नाम) के पास एक गुलदार शायद घात लगाए बैठा था, उसके ऊपर मेरे स्कूटर की लाइट पड़ी जिसमें मुझे ब्लैक स्पॉट दिखाई दिए और लगभग कुत्ते से थोड़ा बड़ा था जैसे ही निकले एकदम वो सड़क की और छलांग लगा दिया लगभग 2 मीटर की दूरी से,
उन्होंने आगे कहा कि मैं अफ़वाह ही समझ रहा था अब तक लेकिन आज जब खुद देखा तो यक़ीन हुआ फ़ोटो विडीओ लेने का समय नही था क्यूँकि अचानक में ये सब हुआ जिसमें कुछ सोचने का समय नही था इसलिए अपना स्कूटर वहाँ से तेज़ गति में भगाता हुआ में किरतपुर आ गया, उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि जो भी शाहपुरा रतन आता या जाता हो तो थोड़ा चोकस होकर जाए और आए!
वहीं एक और अन्य व्यक्ति निपेंद्र सिंह S/O धर्मवीर सिंह जो कि शाहपुरा निवासी हैं, उन्होंने गुलदार के हमले की बात कही और गांव के लोगों को हमले के निशान भी दिखाएं, जिसके बाद गांव में चौकन्ना रहने का ऐलान भी कर दिया हैं,
(बिजनौर एक्सप्रेस)
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…
कभी कभी किसी घर के लिए एक बात बोली जाती है कि मौत ने घर…
कांठ क्षेत्र से तीन दिन पूर्व अगवा किए गए डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस…
गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी नजीबाबाद के तत्वाधान में आयोजित मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा…
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…