कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की दहशत, क्या फिर थम जाएगी दुनिया?, एयरपोर्ट पर हर यात्री की स्क्रीनिंग के नए आदेश जारी ।

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Updated : 1 दिसम्बर , 2021| Delhi | India

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरे विश्व को दहशत ला दिया है और एक बार फिर यह चर्चा आम हो चुकी है कि क्या देश व दुनिया में फिर से लाॅकडाउन लगेगा ?

खतरे को देखते हुए कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट पर सरकार एक्शन में दिखाई दे रही है कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण से बचने के लिए भारत सरकार ने विदेशों से आने वाले लोगों की कड़ी स्क्रीनिंग व टेस्टिंग करने के आदेश जारी कर दिए है। इस वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और वैक्सीनेट का फार्मूला अपनाया जाएगा।

भारत सरकार ने सभी राज्यों व केंद्र शासित देशों को इस बारे में आदेश जारी कर दिए है। वहीं, हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र के आदेशों को लागू करने के लिए सभी जिलों को निर्देश दिए हैं। भारत सरकार के आदेशों के अनुसार बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को निकटता से ट्रैक किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोटस्वाना में नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले पाए गए है। इन देशों से आने वाले यात्रियों को हाई रिस्क पर खा गया है, जबकि बाकी देशों से आने वाले यात्रियों को रिस्क पर रखा गया है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक हाई रिस्क वाले देशों से आनेवाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिया गया हैं और जांच रिपोर्ट आने पर ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया जाएगा।

आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित आधिकारी इन संशोधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें और क्षेत्र अधिकारियों को भी इन दिशा-निर्देशों के बारे में सूचित करें ताकि इनका सख्ती से पालन हो सके। उसमें कहा गया है कि उच्च जोखिम वाले देशों से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों को केंद्र की सलाह के अनुसार 7दिन घर में क्वारन्टीन र हना होगा।7 दिन बाद उनका दोबारा टेस्ट होगा। जहां कोविड के नए वेरिएंट के मामले मिले हैं उन देशों को उच्च जोखिम वाली सूची में रखा गया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ‘जोखिम’ श्रेणी वाले देशों के अलावा अन्य देशों से आने वाले लोगों को हवाई अड्डे से जाने की अनुमति रहेगी, हालांकि ऐसे यात्रियों को भी 14 दिन तक स्वयं अपने स्वास्थ्य की निगरानी करनी होगी। मंत्रालय ने कहा कि अन्य देशों से आने वाले यात्रियों में से पांच फीसदी की जांच की जाएगी

इनमें से किसी में अगर नए वेरिएंट के लक्षण पाए जाते है, तो उसे ट्रैक कर उपचार किया जाएगा। उपचार के बाद उसे वैक्सीनेट करने का काम किया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने 12 देशों की लिस्ट तैयार की है, जहां नए वैरिएंट का खतरा अधिक है। इनमें यूके समेत यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल शामिल हैं।

नई गाइडलाइन में राज्यों से भी विदेशों से आने वाले यात्रियों की निगरानी और टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही कोरोना हॉटस्पॉट की निगरानी करने को कहा गया है।एक अन्य आदेश में मंगलवार को डीडीएमए ने राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन और उत्सव समारोहों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

Recent Posts

बिजनौर में मकर संक्रान्ति के अवसर पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन

हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…

1 week ago

बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने “सड़क सुरक्षा माह” का शुभारंभ किया।

बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…

3 weeks ago

अन्नदाता किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी बने नौशाद सैफी।

मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…

4 weeks ago

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में टीएमयू का फिर बजा डंका।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…

1 month ago

बिजनौर में राष्ट्रीय लोक अदालत में यूपी ग्रामीण बैंक स्टाॅल लगाकर वादों का किया निस्तारण

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…

1 month ago