🔹छोटे दलों से मिलेंगे दिल❤️ ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात कर किया गठबंधन का फैसला,
🔹शिवपाल यादव की पार्टी के साथ गठबंधन का भी कर चुके हैं इशारा
Uttar Pradesh: आगामी विधानसभा चुनावों में गठबंधन पर AIMIM सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने आज लखनऊ में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ मुलाकात की,
वहीं पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉक्टर अब्दुल मन्नान असदउद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में AIMIM पार्टी में शामिल हुए,
AIMIM पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने (Asaduddin Owaisi) ने बिहार में मिली सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर नजरें टिका दी हैं सीधे तौर पर कहा जाए तो ओवैसी ने प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने सुहेलदेव राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की।
राजधानी लखनऊ में कानपुर रोड पर स्थित एक होटल में ओवैसी और राजभर के बीच मुलाकात हुई। राजभर के साथ मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए। यूपी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में सवाल पर ओवैसी ने कहा, ‘अभी हम दोनों आपके सामने बैठे हुए हैं। हम राजभर जी की लीडरशिप में साथ खड़े हैं और काम करेंगे
ओवैसी यूपी में छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ सकते हैं। राजभर के साथ मुलाकात से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी ओवैसी के साथ मिलकर लड़ने का संकेत दे चुके हैं। शिवपाल कह चुके हैं कि जितनी भी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां हैं, हम उन सभी पार्टियों से बात करेंगे।
वहीं शिवपाल भी असदउद्दीन ओवैसी की तारीफ कर चुके हैं, जिससे जग जाहिर होता है कि उनकी और से भी इस गठबंधन को हरी झंडी हैं,
“बिजनौर एक्सप्रेस