Bijnor: रक्तदान महादान बसी किरतपुर टीम के द्वारा मोहल्ला मुफ्तियान स्थित डॉ मौहम्मद जुनैद की क्लीनिक पर ब्लड ग्रुप जांच के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया।
जहां बारिश होने के बावजूद लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया।
बता दें कि कई बार रक्त की जरूरत पड़ने पर लोगों को उनके ब्लड ग्रुप का पता नहीं होता है, जिसके कारण कई जिंदगियां खतरे में पड़ जाती हैं।
अक्सर हादसा होने पर या घर में कोई इमरजेंसी होने पर लोगों को अपने ही परिवारजनों के एवं अपना ब्लड ग्रुप नहीं पता होता है। जिसके कारण उनको ब्लड देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे ही लोगों के लिए रक्तदान महादान बसी किरतपुर की टीम द्वारा ब्लड ग्रुप की जांच के लिए कैंप का आयोजन किया गया।
इस दौरान समाजसेवी डॉ. मौहम्मद जुनैद, रक्तदान महादान बसी किरतपुर टीम के अध्यक्ष मौहम्मद फराज मीडिया प्रभारी मोनिस अनवर और जांचकर्ता डॉक्टर मोहम्मद नवैद व कई अन्य लोग मौजूद रहे।
किरतपुर से हमारे सवांददाता हिमांशु भारती की ये खास रिपोर्ट
©Bijnor Express