Bijnor Express

नौचंदी दरगाह पर ज़ायरीनों ने जिआरत कर मांगीं दुआएँ शेरकोट से 117 वर्षीय कनीज़ पंजेतनी भी पहुँची

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 18, 2021

◾नौचंदी जुमेरात पर दरगाह पर ज़ायरीनों ने जिआरत कर मांगीं दुआएँ ।

◾117 साल की अम्मा कनीज़ पंजेतनी ने भी की ज़ियारत।

विश्व प्रसिद्ध दरगाहे आलिया नजफे ए हिन्द मे नौचंदी जुमेरात के अवसर पर दिन भर ज़ायरीनों का आने -जाने का सिलसिला जारी रहा, ज़ायरीन दिन भर अपनी मन्नते और दुआएँ मांगते रहे, मजलिसों और मातम का सिलसिला चलता रहा, कोई चादर चढ़ा रहा था तो कोई अपनी मुनाजात और नमाज़ मे तल्लीन दिखाई दिया हर और से या हुसैन या हुसैन की सदायें गूंज रही थी।

शेरकोट से अपनी नातियों के साथ पहुंची 117 वर्षीये कनीज़ पंजेतनी ने भी दरगाह आलिया पर अपने पैरो से चल कर मौला अली के रोज़े की ज़ियारत की और देश और दुनिआ से कोरोना माहमारी के खात्मे की दुआ की और देश मे अमन चैन व खुशहाली की भी दुआ की।

दरगाह कमेटी की ओर से कमेटी के संरक्षक मो. कोकब मुज्तबा, सचिव ज़फर मुज्तबा सवम ज़ायरीनों का इस्तक़बाल कर रहे थे, वही कमेटी की और से ज़ायरीनों के ठहरने के लिये स्थाई रूप से पंडाल लगाये गये थे व खाने पीने की वयवस्था की हुई थी।

दरगाह ऑफिस से प्रबंधक सिकंदर अब्बास द्वारा बार बार ज़ायरीनों के लिये ऐलान होता रहा की प्रदेश सरकार की कोरोना गाइड लाइन का पालन करते रहे मास्क एवं सेनिटाइज़र और 2 ग़ज़ की दुरी बनाये रखें, सभी ज़ायरीन गाइड लाइन का पालन करते नज़र आये।

इस अवसर पर कमेटी के हसन मेंहदी, शबी अब्बास, असद अब्बास, समर अब्बास, ताजदार मेहदी, शजर अब्बास, मंज़ूर हैदर दिल्ली आदि मौजूद रहे।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!