Bijnor Express

राममंदिर ज़मीन खरीद घोटाले को लेकर बिजनौर में विपक्षी दलों का प्रदर्शन

Bijnor : राम मंदिर जमीन खरीद घोटाले को लेकर सियासत लगातार गर्म हो रही है बिजनौर सदर में आज कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की,

तो वहीं धामपुर में भी शिवसेना ने धामपुर तहसीलदार रमेश चंद चौहान को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम विजय कुमार जैन जिला प्रमुख नगर ने सौंपा ज्ञापन,

आप को बता दें कि बिजनौर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने आज जिला मजिस्ट्रेट को और शिवसेना ने धामपुर में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा हैं जिसमें मांग की है कि राम मंदिर जमीन खरीद घोटाले की जो खबरें चल रही हैं,

उसको लेकर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आज नारेबाजी करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया।

इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा इस पूरे प्रकरण की जांच हो जिससे पता चल सके कि किसने राम मंदिर के इस पुण्य कार्य में घोटाला किया है

और जो भी व्यक्ति इनमें शामिल है उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए,

बिजनौर से तुषार वर्मा और धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!