Bijnor Express

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर| उत्तर प्रदेश।

जनपद बिजनौर में दिनांक 29.07.2024 को वादिनी श्रीमती सुमन सिंह पत्नी श्री जसबीर सिंह निवासी टी 3/2 निरीक्षण भवन परिसर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर ने थाना को० शहर पर तहरीर दी कि जब वह सुबह के समय निरीक्षण भवन के पास टहल रही थी तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछे से आकर उसके गले से सोने की चैन छीन ली। इस सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना को० शहर पर मु०अ०स० 716/2024 धारा 304 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त शराफत पुत्र फजले निवासी मौ० रामगढी कस्बा व थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड का नाम प्रकाश में आया।आज दिनांक 05.09.2024 को थाना को0 शहर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त शराफत पुत्र फजले निवासी मौ० रामगढी कस्बा व थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक पीली धातु की टूटी हुई चैन का टुकडा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर रजि0नं0 UP20AZ7062 बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बी०एन०एस० की वृद्धि की गयी। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

अभियुक्त शराफत उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैने लगभग 1 महीने पहले अपने साथी नवाब पुत्र इबलेहसन नि० ग्राम मंगलखेडा इनायतपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर के साथ मिलकर सिविल लाईन बिजनौर क्षेत्र में सुबह के समय पैदल जा रही महिला के गले से चैन छीनी थी, चैन छीनकर हम दोनो मोटर साईकिल से भाग गये थे। मोटर साईकिल नवाब के भाई महबूब की है। मुझसे बरामद हुआ यह आधा टुकडा उसी छीनी हुई चैन का जो हमने उस महिला से छीनी थी। जिसका बंटवारा हमने चैन तोडकर आपस में आधा आधा कर लिया था।अभियुक्त के साथी नवाब की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है

बिजनौर एक्सप्रेस पर सूचना व विज्ञापन लगाने व सभी महत्वपूर्ण व बड़ी खबर देने के लिए व्हाट्सएप पर मैसज करे 9193422330

BijnorExpressLive | BijnorExpress | News | BijnorExpressNews

बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल बिजनौर का एक मात्र लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल व यूट्यूब चैनल है। हम राजनीति, खेल, सामाजिक, मनोरंजन और अन्य खबरों को कवर करते हैं। बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़ लोगों में चैनल होने की ख्याति को बनाए रखता है। चैनल उन मुद्दों को उजागर करने का काम करता है जो महत्व के हैं और लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं।

Official website:
bijnorexpress.com

Like us on Facebook: BijnoreExpress

Follow us on Twitter : bijnorexpress2

Follow us on Instagram: bijnorexpress2

Download App on
playstore : BijnorExpress

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!