Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में टीचर्स डे पर भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्मोत्सव पर कैंपस में रोटरी क्लब ऑफ मुरादाबाद की ओर से टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन के संग-संग वीसी प्रो. वीके जैन, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, रोटरी क्लब ऑफ मुरादाबाद की ओर से प्रेसिडेंट कर्नल अतुल भटनागर, कोषाध्यक्ष श्री नरेश चंद गुप्ता आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया।न्यू प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर से प्रो. जयबल्लभ, डेंटल से प्रो. शलभ कुमार, नर्सिंग से प्रो. रामनिवास, पैरामेडिकल से श्री बैजनाथ दास, फिजियोथैरेपी से मिस कोमल नागर, फार्मेसी से श्री मयूर पोरवाल, मैनेजमैंट से प्रो. मनोज अग्रवाल एवम् प्रो. चंचल चावला, सीसीएसआईटी से डॉ. पराग अग्रवाल, श्री आदित्य जैन, एफओई से प्रो. आरके जैन, डॉ. अमित कुमार गंगवार, फिजिकल कॉलेज से श्री उन्मेश उथासैनी, लॉ कॉलज से डॉ. डालचन्द्र, एजुकेशन से डॉ. विनोद जैन, फाइन आर्टस से श्री वैभव झा, एग्रीकल्चर से प्रो. बलराज सिंह, जबकि सेंट्रल एडमिन टीम से डॉ. अमित कंसल, डॉ. पीयूष मित्तल, डॉ.वैभव रस्तोगी, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. नेहा आनन्द, डॉ. माधव शर्मा को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कुलाधिपति समेत रोटरी क्लब ऑफ मुरादाबाद के पदाधिकारियों ने बारी-बारी से शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम को सर्टिफिकेट और मोतियों की माला बतौर सम्मान भेंट किए।दूसरी ओर कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़, कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, कॉलेज ऑफ नर्सिंग आदि में भी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। साथ ही कॉलेजों में स्टुडेंट्स की ओर से नृत्य, गायन, काव्य पाठ, मिमिक्री की भी प्रस्तुति दी गई। इस सुअवसर पर स्टुडेंट्स ने अपने गुरूजनों के चरणस्पर्श करके आशीर्वाद लिया और उन्हें उपहार भी भेंट किए।
बिजनौर एक्सप्रेस पर सूचना व विज्ञापन लगाने व सभी महत्वपूर्ण व बड़ी खबर देने के लिए व्हाट्सएप पर मैसज करे 9193422330BijnorExpressLive | BijnorExpress | News | BijnorExpressNewsबिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल बिजनौर का एक मात्र लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल व यूट्यूब चैनल है। हम राजनीति, खेल, सामाजिक, मनोरंजन और अन्य खबरों को कवर करते हैं। बिजनौर एक्सप्रेस न्यूज़ लोगों में चैनल होने की ख्याति को बनाए रखता है। चैनल उन मुद्दों को उजागर करने का काम करता है जो महत्व के हैं और लोगों के जीवन को प्रभावित करते हैं।Official website:
bijnorexpress.comLike us on Facebook: BijnoreExpressFollow us on Twitter : bijnorexpress2Follow us on Instagram: bijnorexpress2Download App on
playstore : BijnorExpress