प्रशिक्षण बिजनौर से आय ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिजनौर के सेक्रेटरी अंकुर चौधरी द्वारा दिया गया
आज दिनांक 31/08/2021 को किरतपुर के एलडीआर पब्लिक स्कूल में साई ताइक्वांडो अकादेमी के खिलाड़ियों का एक दिवसीय ताइक्वांडो कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप साई ताइक्वांडो के कोच हिमांशु भारती की मुख्य देखरेख में किया गया।
इस कैंप में प्रशिक्षण बिजनौर से आय ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिजनौर के सेक्रेटरी अंकुर चौधरी द्वारा दिया गया। इस कैंप में प्रशिक्षक अंकुर चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को किकिंग, पंचिंग,ब्लॉकिंग, आत्मरक्षा के गुण सिखाए व शारीरिक शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी।
इस कैंप के अंत में अंकुर चौधरी ने खिलाड़ियों के सामने अपने विचार रखते हुए कहा की ताइक्वांडो में खिलाड़ी स्वस्थ जीवन, आत्मरक्षा सीखने के साथ साथ राज्य, राष्ट्रीय, अंतर राष्ट्रीय व ओलंपिक स्तर तक खेल कर अपने देश का नाम रोशन कर सकता है और अपना उज्जवल भविष्य बना सकता है।
कैंप में साई ताइक्वोंडो अकादेमी के कोच हिमांशु भारती ने अपने विचार रखते हुए कहा की ताइक्वांडो सभी को सीखना चाहिए और महिलाओं को अवश्य सीखना चाइए जिससे वह आत्मरक्षा सिख कर खुद आत्मनिर्भर बन सके जिसके बाद में वह उनके साथ होने वाली किसी भी घटना का सामना कर सके और अपने दुश्मन को मात दे सके।
इस कैंप में सत्यम राणा, नदीम,अंजलि,वैभव राजपूत, अनमोल, रिषभ, मोक्षा राजपूत,सानिध्य, अक्षिता,सलोनी राजपूत,प्रशांत, राघव, तनीषा, आरती, पारुल भारती, रजनीश कुमार, श्याम,पायल रानी, विपुल राजपूत,प्रतीक, महक अग्रवाल,मोहन, गौरव, आदि ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने इस कैंप में भाग लिया और जोरदार प्रदर्शन किया।
किरतपुर से हिमांशु भारती की रिपोर्ट
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…