Reported by: नसीम अहमद | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
विश्व दिव्यांग दिवस पर बिजनौर के आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में दिव्यांग दिवस समारोह में एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचकर दिव्यंगों का हौसला बढ़ाया मंडावली क्षेत्र के मूसेपुर में विश्व दिव्यांग दिवस समारोह आर्य सुगंध संस्थान की ओर से मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि अंकित कुमार अग्रवाल जिला अधिकारी बिजनौर थे किन्हीं कारण वंश जिलाधिकारी प्रोग्राम में शामिल नहीं हो पाए।
विशिष्ट अतिथियों में नीरज कुमार जादौन एसपी बिजनौर आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर पहुंचे साथ में पूर्व सांसद राजा भारतेंदु सिंह वह एसडीएम नजीबाबाद नायब तहसीलदार नजीबाबाद वह अन्य अधिकारी आज आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर पहुंचे।
आर्य सुगंध संस्थान में विश्व दिव्यांग दिवस समारोह में सभी लोगों ने दिव्यांग बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मदद करने वह आर्य सुगंध संस्थान का सहयोग करने के अपील की।
एसपी बिजनौर नीरज कुमार यादव ने बताया कि किसी भी दिव्यांग बच्चों को अपने आप को दिव्यांग नहीं समझना चाहिए वह अपनी पूरी शक्ति से आगे बढ़कर किसी भी क्षेत्र में एग्जाम क्वालीफाई कर अधिकारी बन सकता है उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए सरकार ने अलग से कोटा रखा हुआ है जिसमें बच्चे पढ़कर एग्जाम देकर आगे बढ़ जाते हैं वह कुछ अधिकारी बन जाते हैं ऐसा ही तीन बच्चे विकलांग आश्रम मूसेपुर से पढ़कर आज एमबीपीएस की डिग्री पाकर डॉक्टरी कर रहे हैं
इस मौके पर आर्य सुगंध संस्थान की संस्थापिका कमलेश आर्य ने सभी अतिथियों का फूल माला डालकर स्वागत किया वह सभी का आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में आने पर आभार जताया।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
बॉइट : आर्य सुगंध संस्थान की संस्थापिका कमलेश आर्य
बॉइट : एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL