Reported By : गुलफ़ाम राजा | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 20 अगस्त , 2021
#Noorpur : थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा ने थाने में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय “सदभावना दिवस” के उपलक्ष्य में जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता के लिए कार्य करने तथा मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई गई।
थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार वर्मा ने सदभावना दिवस के अवसर पर कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए थाने में पुलिस सद्भावना की शपथ दिलाई। उन्होंने कर्मचारियों को सद्भावना से एवं बिना किसी भेदभाव के देश की एकता के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की भी शपथ ली गई।
“मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करुंगा/करुंगी। मै पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मदभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/सुलझाउंगी।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express