Bijnor Express

नूरपुर : दो दरोगाओं व पांच पुलिसकर्मियों सहित ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज।

Reported By : गुलफ़ाम राजा | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 20 अगस्त , 2021

Bijnor : कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नीटू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर दो दारोगाओं व पांच पुलिसकर्मियों सहित पांच ग्रामीणों के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

नूरपूर थाना क्षेत्र के गांव झीरन निवासी जयपाल सिंह ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा था 12 जुलाई 2021 की रात्रि उसके पुत्र नीटू की गांव के ही कल्लन, मनीश, देशी मनीश व चमन के साथ किसी बात को बात को लेकर मारपीट हो गई थी।

घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तथा उसके पुत्र नीटू को उठाकर थाने ले गई, जहां उसके साथ पुलिस ने मारपीट की तथा मरणासन हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था।

पीड़ित का कहना है कि इस दौरान वह अपने पुत्र के विषय में पुलिस से जानकारी करता रहा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। गत 17 जुलाई की शाम दारोगा शहजाद अली कुछ पुलिसकर्मियों के साथ उसे अपनेसाथ थाना कोतवाली शहर बिजनौर लाए

वहां से अपने साथ बैराज ले गए। जहां पहले से ही 20 से 25 पुलिसकर्मी मौजूद थे। पीड़ित की आरोप है कि पुलिस ने वहां उससे कोरे कागज पर अंगूठा लगवाते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया तथा उसके पुत्र नीटू का उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती अंतिम संस्कार कर दिया।

पीड़ित ने न्यायालय को दिये। प्रार्थना पत्र में आरोपियों कल्लन, मनीश, देशी, मनीश व चमन के साथ षड्यंत्र के तहत उसके पुत्र की हत्या करने के आरोप में दारोगा शहजाद अली, शिवकुमार पुलिसकर्मी सचिन व अज्ञात चार पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की थी

स्थानीय थाने में उक्त आरोपियों कल्लन मनीश, देशी, मनीश, चमन व दारोगा शहजाद अली, शिवकुमार पुलिसर्मियों के विरूद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!