▪️फेसबुक पोस्ट संबंधित अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर।
बिजनौर के नूरपुर में इंटरनेट मीडिया फेसबुक में वायरल पोस्ट से नगर मे चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रिया चोधरी नाम से की गई पोस्ट फेसबुक मिडिया पर भाजपा नेत्री ब्लॉक प्रमुख आकांशा चौहान के विरुद्ध तेजी फैल रहा है। जिसमें वह सपा को समर्थन करते हुए सपा के पक्ष में मतदान करने की बात कह रही हैं।
इस पोस्ट से नगर मे भाजपा समर्थको व क्षेत्र मे काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं।ओर आक्रोश भी उत्पन है।पोस्ट से पार्टी व प्रत्याशी की काफी किरकिरी भी हो रही है।प्रिया चोधरी नामक की इस पोस्ट में भाजपा नेत्री ब्लॉक प्रमुख आकांशा चौहान द्वारा सपा प्रत्याशी रामअवतार सैनी की मदद करने हेतु 10 लाख रुपए दिए।साथ ही ब्लॉक के बीडीसी मेम्बरो पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा दबाव बनाया गया की सपा प्रत्याशी को ही वोट करना है।
रामअवतार सैनी के विधायक बनने व उत्तर प्रदेश मे सपा सरकार आने पर सहायता करने की भी बात कही जा रही है।पोस्ट मे यह कहा गया है की ब्लॉक प्रमुख आकांशा चौहान ने पिछङी जाती के 20 से 25 वोट हिन्दू बूथो पर जाकर सपा प्रत्याशी को डलवाए।ओर भाजपा के विरुद्ध भीतरघात कर भाजपा प्रत्याशी को हराने मे काफी हद तक मदद की।
इस पोस्ट से संबंध मे जब भाजपा नेत्री ब्लॉक प्रमुख आकांशा चौहान को पता चला उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध मे जानकारी दी।इस तरह की फेंक आईडी से उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।ओर मेरे खिलाफ शरयंत किया जा रहा है।यह पोस्ट गलत है।वह अज्ञात लोग कोन है उनके विरुद्ध कङी कार्रवाई करवाई जाएगी।
ब्लॉक प्रमुख आकांशा चौहान ने भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि से मिलकर इस संबंध मे अवगत कराया।ओर अज्ञात फेसबुक पोस्ट के विरुद्ध थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार को तहरीर देकर उक्त अज्ञात आईडी को कोन चला रहा है के मामले को संज्ञान मे लेकर जानकर प्राप्त कर दोषी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।थाना प्रभारी ने बताया अज्ञात के विरुद्ध तहरीर मिलने की पुष्टी कर अज्ञात के विरुद्ध कङी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
नूरपुर से गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…