Bijnor Express

नूरपूर एसडीएम की पहल फसलों को पशु बर्बाद करेंगे तो पशु मालिकों के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज

Bijnor :- नूरपूर में एसडीएम व सीओ ने पशुओं को छुट्टा छोड़ने वाले को सख्त हिदायत दी। निगरानी समिति बनाकर घर घर निरीक्षण होगा पशु नही मिले होगी कङी कार्रवाई

बिजनौर की नूरपुर विधानसभा_क्षेत्र में पशुओं को छुट्टा छोड़ने से ग्रामीणों में नाराजगी है।गुरुवार को नूरपुर थाना परिसर में एसडीएम रीतू चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मामला उठने पर एसडीएम रीतू चौधरी ने सख्त हिदायत दी कि अगर किसी का नुकसान होता है तो पशुपालकों पर कार्रवाई होग।नगर क्षेत सहित अन्य गांवों में छुट्टा पशु फसल नुकसान पहुंचा रहे हैं।

आयोजित बैठक में प्रधानों के साथ साथ क्षेत्र के संभ्रांत ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक में छुट्टा पशुओं को लेकर निगरानी समिति बनाने का निर्देश दिया गया। एसडीएम रीतू चौधरी ने कहा कि राजस्व प्रशासन पुलिस प्रशासन व ब्लॉक प्रशासन द्वारा टीमे बनाई जाएगी जो गाँव मे जाकर घर घर निरीक्षण करेगी।

पशुपालक अपने पशुओं को बांध कर रखें। उनके चारा पानी का प्रबंध करें।अगर ऐसा नही पाए गए तो ओर उनके घर पशु नही मिले तो उनसे पूछताछ कर उनके विरुद्ध कङी कार्रवाई की जाएगी।किसान मेहनत कर सब्जियों व फसलो की खेती कर रहा है। अगर उनकी फसलों को पशु बर्बाद करेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

किसी भी कीमत पर पशुपालक पशुओं को खुला न छोडे़ं।बैठक मे सीओ सुनिता दहिया,थानाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा,व क्षेत्र के ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान मोजूद रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता गुलफ़ाम राजा नूरपूर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!