Bijnor Express

बिजनौर में मिस्टर नॉर्थ इंडिया के खिताब के लिए बॉडी बिल्डरों ने दिखाया दमखम

▪️दिल्ली से एथलीट नंदिता रावत मुख्यातिथि रही।

बिजनौर के नूरपुर में सोमवार को नगर के राधा कृष्ण मैरिज हाॅल मे एक दिवसीय नार्थ इण्डिया बाॅडी बिल्डर चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।जिसमे नॉर्थ इंडिया बनने के लिए बिल्डरो ने जमकर दमखम दिखाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख आकांशा चौहान ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली से आई आईएफबीबी प्रो कार्ड एथलीट नंदिता रावत व आकंशा चौहान ने सामूहिक रूप ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

इस मोके आकांक्षा चौहान ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता एक स्वस्थ परंपरा है। उन्होंने कहा कि आज जहां युवा नशे की ओर से जा रहा है। युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए।

इस दोरान बुल्स जिम के ऑनर शाहजैब सैफी, व उनके सहायक दीपक शर्मा सभासद नगर पालिका ने मुख्य अतिथियो के फूल माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया शाहजैब सैफी ने कहा ऐसे शो से युवाओ मे उत्साह व उर्जा पैदा होती है। युवाओ को अपने आपको फिट रखने व चुस्त दुरस्त रहने के लिए व्यायाम करना बहुत ही जरूरी है। इससे आपकी सेहत तो अच्छी रहेगी आप को बहुत से फायदो मे भी लाभदायक है।उनके संचालन एक जिम भी चल रहा है जिसमे 200 से लेकर 300 युवा रोज व्यायाम करते है साथ ही युवती के लि ए अलग से जिम ट्रेनर भी रखा हुआ हे।

इस दौरान शो मे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले युवा पहलवानो को जजो द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश से अलग अलग जिला व शहरो से युवाओ ने शो मे भाग लिया।

बिजनौर में मिस्टर नॉर्थ इंडिया के खिताब के लिए बॉडी बिल्डरों ने दिखाया दमखम। दिल्ली से एथलीट नंदिता रावत मुख्यातिथि रही।

नूरपूर से हमारे संवाददाता गुलफ़ाम राजा की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!