Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

बिजनौर के चांदपुर में सड़क हादसा दो बाईक सवारों की हालत गंभीर

बिजनौर के चांदपुर में होटल पर खीर खाने गए तीन युवक सड़क हादसे में घायल हो गए जिन्हें 108 ऐम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया कार ओर बाईक की भिड़ंत से हुआ ये हादसा तीन में से दो घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है

दरअसल यह हादसा बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में हुआ है थाना क्षेत्र के चांदपुर-नूरपुर रोड पर गांव पीपलसाना के पास कार ओर बाईक की भिड़ंत में हुए हादसें में एक ही बाईक पर स्वार तीन युवक घायल हो गए । हादसा लगभग 11:30 बजे हुआ है। हादसे के बाद कार चालक कार मोके पर ही छोड़कर फरार हो गया ।

बाईक स्वार तीनों युवक 21 वर्षीय पुत्र राशिद व 21 वर्षीय तालिब व 19 वर्षीय सरफराज पुत्र शफीक अहमद मोहल्ला पतियापाड़ा थाना व कस्बा चांदपुर के निवासी हैं । बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गांव पीपलसाना में किसी होटल पर खीर खाने गए थे हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई

मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर में भेजा गया जहां से दो यूवकों शोएब और सरफराज की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर हाय सेंटर के लिए बिजनौर रेफर कर दिया है । पुलिस दोनों ही वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बिजनौर के चांदपुर में सड़क हादसा दो बाईकसवार शोएब और सरफराज की हालत गंभीर।

चाँदपुर से हमारे संवाददाता आफ़ताब आलम की रिपोर्ट।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!