बिजनौर के नूरपुर शहर थाने में रवीवार को थाना नवनियुक्त थाना प्रभारी धीरज सोलंकी ने नगरवासियो व गणमान्य लोगो के साथ बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी ने नगरवासियों के साथ शहर की विभिन्न समस्याओं सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की
धीरज सोलंकी ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। दुकानों के आगे निर्धारित सीमा से अधिक सामान न रखें। बाजारों में जाम की स्थिति न बनने दें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। असामाजिक तत्वों व नशा बेचने इत्यादि का अवैध धंधा करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना दें।
बैठक में नगरवासियो ने कहा की नगर मे अपराध बहुत बढ़ रहा है।ओर चोरी की वारदातो मे भी इजाफा हुआ है।इस पर रोक लगाई जाए।रात के समय में शहर की सुरक्षा बढ़ाई जाए। ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शहर वासियो को हर तरह के भय शुरक्षित रखा जाएगा।
नूरपुर पालिकाध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी काजी इदरीस ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब-जब सहयोग की जरूरत पड़ी है।गणमान्य लोगो ने सहयोग दिया है। शहर थाना प्रभारी के साथ बैठक के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसमें समस्या के शीघ्र समाधान का विश्वास मिला है।
कार्यक्रम का संचालन सरदार हरभजन सिंह अमन ने किया इस मौके पर काजी इदरीश, एडवोकेट अजय वीर सिंह, एडवोकेट नईम अहमद, ग्राम प्रधान हाजी शमशाद हुसैन, सभासद संजीव जोशी, ग्राम प्रधान पीपला जागीर शाहआलम मलिक, मौलाना गुलाम नबी,संजीव सिंह, एडवोकेट शमीम अहमद, आफताब अहमद ,धर्मेंद्र जोशी, सोकङो की संख्या मे लोग मौजूद रहे
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
नूरपुर से गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…