अब खुलेंगे स्कूल, शिक्षा में ओड ईवन नियम लागू

शिक्षा न्यूज़:- कोरोना वैश्विक महामारी के चलते भारत के प्रत्येक राज्य के स्कूल/कॉलेज पिछले चार माह से बंद चल रहे है अब जल्द ही स्कूल वापस खुलने की उम्मीद । इसको लेकर एनसीईआरटी ने गाइडलाइंस जारी की है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच स्कूलों को दोबारा (School Re Opening) खोलने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। एनसीईआरटी ने अपनी गाइडलाइंस का ड्राफ्ट (NCERT Guidelines Draft) सरकार को सौंप दिया है। इसके तहत बताया गया है कि स्कूल खुलने पर पढ़ाई का सिलसिला किस तरह शुरू होगा और बच्चों, पेरेंट्स व टीचर्स के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा।

इन छह चरणों में शुरू होगी पढ़ाई

1. पहले चरण में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
2. इसके एक हफ्ते बाद नौवीं और दसवीं की पढ़ाई शुरू होगी।
3. तीसरे चरण में दो हफ्ते बाद छठी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी।
4. इसके तीन हफ्ते बाद तीसरी से लेकर पांचवीं तक की पढ़ाई होने लगेंगी।
5. पांचवां चरण पहली और दूसरी कक्षाओं की शुरुआत का होगा।
6. छठे चरण में पांच हफ्ते बाद अभिभावकों की मंजूरी के साथ नर्सरी व केजी की कक्षाएं शुरू होंगी। हालांकि कंटेनमेंट जोन के स्कूल ग्रीन जोन बनने तक बंद ही रहेंगे।

अपनाए जाएंगे ये उपाय

– क्लास में स्टूडेंट्स के बीच 6 फीट की दूरी जरूरी होगी। एक कमरे में 30 या 35 बच्चे होंगे।
– क्लासरूम के दरवाजे-खिड़कियां खुली रहेंगी और एसी नहीं चलाए जा सकेंगे।
– बच्चे ऑड-ईवन के आधार पर बुलाए जाएंगे, लेकिन होम असाइनमेंट प्रतिदिन देना होगा।
– बच्चे सीट न बदलें, इसके लिए डेस्क पर नाम लिखा होगा। रोज वहीं बैठना होगा।
– कक्षाएं शुरू होने के बाद हर 15 दिन में बच्चे की प्रोग्रेस को लेकर पेरेंट्स से बात करनी होगी।
– कमरे रोजाना सैनिटाइज हों, ये सुनिश्चित करना प्रबंधन का काम होगा. मॉर्निंग असेंबली और एनुअल फंक्शन जैसा कोई आयोजन नहीं होगा।
– स्कूल में प्रवेश से पहले छात्रों और स्टाफ की स्क्रीनिंग होगी। स्कूल के बाहर खाने-पीने के स्टॉल नहीं लगाए जाएंगे।
– बच्चों के लिए कॉपी, पेन, पेंसिल या खाना शेयर करने की मनाही होगी. बच्चों को अपना पानी साथ लाना होगा।
– हर बच्चे के लिए मास्क पहनना जरूरी होगी. स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल न रखने पर बच्चे के पेरेंट्स को सूचित किया जाएगा।
ये बातें भी रखनी होगी ध्यान
– चिकित्सा, सुरक्षा या सफाई संबंधी कामों से जुड़े पेरेंट्स को इसकी सूचना पहले ही स्कूल को देनी होगी।
– उन्हीं अभिभावकों को शिक्षकों से मिलने की अनुमति होगी जो फोन पर संपर्क करने की स्थिति में नहीं होंगे।
– पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग नहीं होगी। ट्रांसपोर्ट को लेकर जल्द ही गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
– जहां तक हॉस्टल की बात है तो वहां भी छह-छह फीट की दूरी पर बेट लगाने होंगे।

Aasid Aasid

Recent Posts

दैनिक जागरण के पत्रकार को गोली मारकर की हत्या नजीबाबाद मे पत्रकार संगठनो ने सौंपे ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार को गोली मारकर की हत्या…

1 day ago

दैनिक जागरण के पत्रकार के हत्यारो की गिरफ्तारी जल्द हो आत्मरक्षा के लिए सस्त्र लाइसेंस की माँग

पत्रकार के हत्यारो की गिरफ्तारी जल्द हो आत्मरक्षा के लिए सस्त्र लाइसेंस की माँग बिजनौर…

1 day ago

आगामी त्यौहारों के दृष्टिकोण सहानपुर पुलिस चौकी पर हुई शांति समिति की बैठक

बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…

4 days ago

नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का करवाया इफ़्तार

बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…

4 days ago

खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मिठाई व किराने की दुकानों के लिए सेंपल, मचा हड़कंप

बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…

4 days ago

आगामी त्यौंहारों को मद्देनज़र रखते हुए नहटौर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…

1 week ago