Bijnor: बीते दिनों करोना महामारी की दूसरी लहर में स्वास्थ्य संसाधनों की कमी के चलते हमको ये एहसास करा दिया कि हमारी स्वास्थ्य अवसंरचना को अभी और मजबूत होने की ज़रूरत है जिसमें सर्वप्रथम छोटे शहरों में स्वास्थ्य विभाग का डिजिटिलाइजेशन होना बहुत ज़रूरी है,
इसी को ध्यान में रखते हुए धामपुर के होनहार युवकों ने “डॉक्टर ढूँढ़ो” ऐप बनाकर इस डिजिटल क्रांति में अपना योगदान दिया है।
बुधवार शाम धामपुर नगर में स्तिथ एक गेस्ट हाउस में डॉक्टर ढूँढो ऐप लॉन्च समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नजीबाबाद से मुख्य अतिथि वरिष्ठ डॉक्टर एवम समाज सेविका राखी अग्रवाल, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट नितिन भटनागर, सूचि शर्मा एमडी स्वस्तिक गार्डन रिसोर्ट ने संयुक्त रूप से ऐप लॉन्च की
इस अवसर पर ऐप के डायरेक्टर पुलकित कुमार, हिमांशु चौहान व आलोक कुमार ने अवगत कराया है के हमारी इस ऐप के माध्यम से आप घर बैठे अपने आस-पास डॉक्टर खोजकर अपॉइंटमेंट ले सकते है साथ ही आगे चलकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए उनसे सलाह भी ले सकते है
इसके अलावा इस एप के माध्यम से अपनी रिपोर्ट्स व नज़दीकी मेडिकल से दवाइयाँ भी मांगा सकते है जिससे आपका समय भी बचेगा ओर भीड़भाड़ से भी बचा जा सकता है
डॉक्टर ढूँढ़ो ऐप के एमडी व प्रिंट मीडिया, साथी एनजीओ के डायरेक्टर सुहैल डिज़ाइनर ने बताया कि बीते वक़्त में स्वास्थ्य संसाधनों की मारामारी को देखते हुए हमने इस ऐप के ज़रिए स्वास्थ्य से संबंधित सारी ज़रूरतों को एक प्लेटफॉर्म पर पूरा करने की कोशिश की है
जिसकी शुरुआत हम साथी एनजीओ के एक इनिशिएटिव डिजिटल रक्तदान के रूप में कर रहे है जिसमे रक्त दाता अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और ज़रूरत पड़ने पर वो डिटेल्स ज़रूरतमंद के साथ साझा कर सकते है आगे भी हम हर परिस्थिति के लिए तैयार है ओर ऐसे ही कोशिश करते रहेंगे।
इसके बाद समारोह में आये मुख्य अतिथियों व पत्रकार बंधुओ को शॉल व स्मिर्ति चिन्ह देकर डॉक्टर ढूँढो व साथी एनजीओ टीम की तरफ से सम्मानित किया गया व आये अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे जिसमे साइबर क्राइम एक्सपर्ट नितिन भटनागर ने टीम की सराहना करते हुए साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कुछ सलाह दी,
इसके बाद वरिष्ठ डॉक्टर व समाज सेविका राखी अग्रवाल ने अपनी बात रखी और बताया के उन्हें बहुत खुशी है के हमारे ज़िले से इतनी अच्छी शुरूआत हुई, मैं ओर मेरी एनजीओ सखी हमेशा से ऐसी प्रतिभाओ को सपोर्ट करती आई है और आगे भी मै आप लोगो के साथ जुड़ी रहूंगी।
कार्यक्रम का संचालन बंधन प्रोडक्शन के डायरेक्टर सुमित शर्मा ने किया तथा डॉक्टर प्रिंस गुप्ता, डॉक्टर आरपीएस चौहान, सुमनप्रीत कौर, सलमान फरीदी, आरिफ डिज़ाइनर, अनमोल अग्रवाल, अजय, मेहुल, दीपक, भानु, उपेंद्र , प्रशांत, नाजिम, वसीम, नवेद आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया
©Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…