बिजनौर में बस व स्कूटी हुई टक्कर बस के नीचे स्कूटी घिसटने व टायर के घिसने से लगी आग

बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र में नूरपुर होते हुए मुरादाबाद जा रही बिजनौर डिपो की रोडवेज बस ने स्कूटी सवार महंत को टक्कर मार दी। स्कूटी दूर तक घिसटने पर निकली चिंगारी से बस में आग लग गई। आग लगती देख यात्री आनन फानन बस से उतर गए। मगर, स्कूटी सवार महंत घायल हो गए।

बस के धू-धूकर जलने की वजह से स्टेट हाईवे पर 45 मिनट तक जाम रहा। शुक्रवार को बिजनौर डिपो की एक अनुबंधित बस मुरादाबाद जा रही थी। इसमें 52 यात्री सवार थे। शाम 4.30 बजे नूरपुर-मुरादाबाद के बीच गांव अस्करीपुर के पास पहुंची तो सामने आ रही स्कूटी में टक्कर मार दी।

स्कूटी बस के नीचे फंसी और दूर तक घिसटती चली गई। इससे चिंगारी उठी तो बस में आग लग गई। बस में आग लगती देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।यात्री तुरंत ही बस से उतर गए। हादसे में स्कूटी सवार सुमरनदास (60) पुत्र आनंदराम निवासी ग्राम हसूपुरा घायल हो गए। सुमरनदास गांव हसुपुरा स्थित उदासीन अखाड़ा आश्रम में रहते हैं। वे आश्रम की खेतीबाड़ी की देखभाल कर लोट रहे थे।

उन्हें सीएचसी नूरपुर लाया गया था, जहां से जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया गया। आग ने देखते ही विकराल रुप धारण कर लिया। बस आगे से लेकर पीछे और अंदर से बाहर तक पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। स्कूटी भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।प्रारंभिक जांच में पता चला कि टायर घिसटने की वजह से बस में आग लग गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या बस में सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया गया था या नहीं

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ गुलफाम राजा नूरपुर

© Bijnor Express

admin

Recent Posts

बिजनौर में मकर संक्रान्ति के अवसर पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन

हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…

1 week ago

बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने “सड़क सुरक्षा माह” का शुभारंभ किया।

बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…

3 weeks ago

अन्नदाता किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी बने नौशाद सैफी।

मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…

4 weeks ago

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में टीएमयू का फिर बजा डंका।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…

1 month ago

बिजनौर में राष्ट्रीय लोक अदालत में यूपी ग्रामीण बैंक स्टाॅल लगाकर वादों का किया निस्तारण

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…

1 month ago