Bijnor Express

बारात में उड़ी रात्रि कर्फ्यू व कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, विडियो वायरल

बिजनौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बिजनौर में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 345 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि कोरोना संक्रमित सक्रिय केसों की संख्या 3 हजार119 हो गई है

उसके बावजूद भी बिजनौर की जनता कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए दिखाई नहीं दे रही है। बिजनौर में देर शाम कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां एक शादी समारोह के कार्यक्रम में देखने को मिली।

दर्जनों की संख्या से ज्यादा लोग सड़क पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आए जिसकी पुलिस को जरा सी भी भनक नहीं लगी

बिजनौर पुलिस द्वारा जनपद में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर लाखों का जुर्माना वसूला जा रहा है फिर भी देर शाम जिले की यह पुलिस कही दिखाई नही दी

बिजनौर थाना कोतवाली शहर में रात्रि कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए गांव आदौपुर के पास एक बारात में बराती जमकर ठुमकते हुए नजर आए। इस बारात में कई बराती बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर ठुमक रहे थे जिसकी भनक पुलिस को नहीं लग पाई।

बारात में ठुमक रहे यह बराती कोरोना से बिल्कुल भी डरते हुए नजर नहीं आ रहे थे। जिले के प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और जिले में हो रहे ऐसे कार्यक्रमों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा देनी चाहिए जिससे जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके

बारात में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

https://youtu.be/GXw7sRQeeUY

बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!