Bijnor Express

instagram follow

मोहब्बत जिंदाबाद.. यहीं तो हैं हमारे सपनों का भारत, देखिए पूरी रिपोर्ट

🔹कोरोना महामारी के बीच शकून देने वालीं खबरें,

Bijnor: उधर मुज़फ्फरनगर में अभिनव शर्मा का अन्तिम संस्कार मोहम्मद युनुस ने किया है तो इधर देहरादून में मेरे बिजनौर निवासी आर्किटेक्ट Mohammad Atif ने अपने दोस्त काज़िम अली के साथ मिल कर धीरंद्र कुमार जी का अन्तिम संस्कार कर इंसानियत की नई मिसाल पेश की है

कोरोना के डर से अन्य बीमारी से हो रही म्रत्यु को नही दे पा रहे लोग कंधा। मुस्लिम समाज के लोगो ने कन्धा देकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की। पड़ोसी सिर्फ एक दूसरी को अपने घर से झांकते दिखाई दिए।

देहरादून के दून विहार जाखन निवासी उत्तराखंड शासन में श्रम सलाहकार रहे धीरेंद्र कुमार सिंह का लम्बी बीमारी के चलते कोरोनेशन अस्पताल में निधन हो गया शव को जब उनके आवास पर लाया गया तो पड़ोसियों ने सांत्वना देने के बजाय दूरी बनानी शुरू कर दी

तभी जाखन निवासी और पूर्व में उनके पड़ोस में रहे काज़िम अली ने इसकी सूचना मानवाधिकार कार्यकर्ता आर्किटेक्ट मोहम्मद आतिफ व सैय्यद काशिफ अली को दी जिस पर तत्काल ही दोनों लोग अपने दो अन्य सामाजिक मित्रो प्रिंस यादव व दीपक गैरोला जी के साथ दून विहार स्थित उनके आवास पर पहुँचे।

जहाँ सिर्फ धीरेंद्र कुमार जी के दोनों पुत्र,पौत्र एक पंडित जी और दो अन्य लोग मौजूद थे। जहाँ इन सभी लोगो ने उनकी अर्थी को न सिर्फ कंधा ही दिया बल्कि प्रेमनगर स्थित श्मशान घाट पहुँचकर अंतिम संस्कार में मौजूद रहे

इस महामारी में इन जैसे समाजसेवियों का बिन धर्म जात पात शामिल होना अन्य लोगो को मैसेज देने के साथ साथ मृतक के परिवार को बहुत होसला दे रहा है

वहीं दूसरी तस्वीर देहरादून की रहने वाली प्रिया और अनु की है जिन्होंने 14 साल के मोहम्मद फ़रीद को खून देकर उनकी जान बचाने की कोशिश हो रही है

प्रिया और अनू

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!