बिजनौर के नहटौर के एचएम पब्लिक इंटर कॉलेज जमालपुर महमदाबाद में वार्षिक उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। साथ ही विभिन्न गतिविधियों में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
गुरुवार को नहटौर पैजनिया मार्ग स्थित एचएम पब्लिक इंटर कॉलेज जमालपुर महमदाबाद में वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय की वर्ष भर की क्रीडा, रंगोली, भाषण, निबंध, कला आदि गतिविधियों में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर तथा शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। जिसमें बाल श्रम, सोशल मीडिया, साइबर सेफ्टी, कन्या भ्रूण हत्या, जल संरक्षण,महिला संबंधी आदि लघु नाटिकाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। साथ ही इनके माध्यम से अभिभावकों व दर्शकों को विभिन्न संदेश दिए।
वहीं पंजाबी गीत, राजस्थानी गीत, भंगड़ा, लोकगीत, देशभक्ति गीतों आदि पर डांस किया। छात्र छात्राओं की ओर से प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों ने अभिभावकों व उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाल धीरज सोलंकी ने बच्चों को अपने माता पिता व गुरुओं का सम्मान करने तथा समाज व राष्ट्र के उत्थान के लिए सदैव तैयार रहने के लिए प्रेरित किया।
वहीं प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रबंधक मौ हारून, उपप्रबंधक मौ ज़की, लोकेन्द्र सिंह डोडवाल, मुजफ्फर अली, सुरेश सिंह, अनुराग शर्मा, नूर अफ्शा खान, रिंकी देवी, रिति चौधरी, निशा अग्रवाल,मौ शाहबाज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इरशाद मंसूरी ने किया
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…