Panchayat_Election: बिजनौर के लोकप्रिय किसान नेता वह भारतीय किसान यूनियन के यूवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह की पत्नी निगम सिंह भी नजीबाबाद के वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव के लिए अपना नांमकन कराया है,
आप को बता दें कि दिगम्बर सिंह जनपद बिजनौर में मौजूदा समय में सबसे लोकप्रिय किसान नेता हैं, वह राकेश टिकैत के करीबी माने जाते हैं, उन्होंने जनपद ही नहीं पश्चिमी यूपी में समय-समय पर किसानों के मुद्दे पर पिछले कुछ वर्षों से प्रशासन को किसानों के हितों की रक्षा के लिए झुकने पर मजबूर किया है, यहीं वजह है कि उन्हें जनपद का सबसे दबंग यूवा किसान नेता कहा जाता है,
अब देखना यह होगा कि क्या नजीबाबाद के वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य के लिए जनता-जनार्दन दिगम्बर सिंह की पत्नी निगम सिंह को जिताकर दिगम्बर सिंह को और मजबूत करतीं हैं या नहीं, सुत्रो के अनुसार नीलम सिंह की स्थिति काफ़ी मजबूत बताईं जा रही हैं,
नामांकन के दिन से ही क्षेत्र की जनता मे खुशी की लहर है वही क्षेत्र मे निलम सिंह को जनसंपर्क के दौरान भारी समर्थन मिल रहा है। जहां निगम सिहं एक घरेलू साधारण महिला के साथ साथ कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर अपने क्षेत्र में अपनी नई पहचान बनाने में सफल हो रही है
निगम सिंह एक अच्छी पत्नी व मां का भी बेखूबी किरदार निभाने मे पीछे नही है। नीलम सिंह का समय परिवार के सदस्यों व घर के कामो मे गुजरता है। वही नीलम सिंह इस साल 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़कर अपनी किस्मत आजमा रही है
निगम सिंह ने Bijnor Express से बात करते हुए बताया कि उनका चुनाव मैदान मे उतरने का उद्देश्य यह कि वह क्षेत्र की जनता की सेवा के साथ साथ भृष्टाचार पर लगाम लगाना चाहती है।
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी निगम सिंह ने बताया कि अगर जनता उन्हें वोट देकर जीताती है तो वह क्षेत्र से सबसे पहले भष्टाचार को खत्म करने का काम प्रमुखता से करेगी। क्षेत्र की जनता के लिए वह हर समय तैयार है। वही क्षेत्र मे चहुमुंखी विकास कार्य करने काम करेगी
बिजनौर के लोकप्रिय किसान नेता वह किसान यूनियन के यूवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह की पत्नी निगम सिंह भी नजीबाबाद के वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव के लिए अपना नांमकन कराया, आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं, आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं
https://youtu.be/TrSS0BA5a7g
©Bijnor Express*
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…