Bijnor Express

बिजनौर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का सफलतापूर्वक धरना समाप्त 22 गांवों की विद्युतापूर्ति शुरू

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंग ने की अपने सदस्यों की सराहना व कर्मचारियों का दिया धन्यवाद

बिजनौर न्यूज़:- जिला बिजनौर के पीली चौकी क्षेत्र में स्तिथ ट्रांसफर जो कि 17 जून से खराब था जिससे आस पास के सभी क्षेत्रवासियों व किसानों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था। इसको बदलवाने के लिए अधिकारियों को कई बार सूचित किया परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।

धरना प्रदर्शन करते संगठन के कार्यकर्ता

       सुनवाई ना होने के कारण राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संस्थापक सरदार वीएम सिंह के निर्देशन में संगठन के युवा नेता अपने संगठन बिजनौर साथियों के साथ मिलकर अनुशासनित ढंग से 06 जुलाई को धरने पर बैठ, परन्तु 07 जुलाई को यूपी सरकार द्वारा धारा 144 लागू कर दी गयी परन्तु संगठन के सभी सदस्य धरने पर डटे रहे, फलस्वरूप 09 जुलाई की दोपहर ट्रांसफॉर्मर को बदलवा दिया गया।

ट्रांसफार्मर को बदलते कर्मचारी

अदित चौधरी ने बताया कि संगठन ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कानूनी दायरे में रहकर भी किसानों को दिलाया जा सकता है। हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता अनुशासन एवं कानूनी दायरे में रहकर भी अपना हक लेना जानता है । पीली चौकी के धरने में जहां एक तरफ कोरोना की मार थी वहीं दूसरी तरफ बढ़ती भीड़ देखकर प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी थी लेकिन फिर भी संगठन के माध्यम से किसानों की जीत हुई। 

सरदार वीएम सिंह किसानों के गन्ना बकाया के लिए 26 जुलाई को करेंगे डिजिटल स्ट्राइक। इसको सफल बनाने के लिए उन्होंने अपने सभी साथियों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया।

अब अगले पड़ाव में किसान अपने गन्ने के ब्याज सहित भुगतान के लिए 26 जुलाई को शाम 4 बजे से ट्विटर पर #ब्याज_समेत_गन्ना_भुगतान ट्रेंड करके अपनी बात मुख्यमंत्री योगी व प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाएंगे ।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!