instagram follow
Ad

बिजनौर के नजिबूदौला किले में हुईं रेस में युवाओं ने दिखाया जौहर

बिजनौर के नजीबाबाद में प्रजापति द्वारा कल दौड़ प्रतियोगिता 30 जन्वरी, शनिवार को आयोजित की गयी. जिसमे 400 मीटर, 800 मीटर और 1600 मीटर की दौर मे प्रतिभाग लिया,

प्रतियोगिता का आयोजन नजीबाबाद- कोटद्वार रोड मंदी समीति के पीछे पत्थर गढ़ किले में किया गया जो नवाब नजिबूदौला का किला हैं, 400 meter में अज़ीम प्रथम, मुकुल द्वितीय और रोकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

वहीं दूसरी और 800 meter में ललित ने प्रथम, प्रेम ने द्वितीय और सत्यम ने तृतीय स्थान प्राप्त करके बाज़ी मारी,

1600 meter में संदीप हिमांशु और सुहैन क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान पर क़ब्ज़ा किया! आयोजन कर्ताओ मे विकास प्रजापति, सत्यम सहरावट, निखिल यादव, राजकुमार जाटाव, अतुल जाटाव और सीटू प्रजापति इत्यादि का सहयोग रहा,

बिजनौर एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें