Bijnor Express

बिजनौर के नजीबाबाद एसडीएम परमानंद झा ने covid-19 के विरुद्ध कसी कमर

Bijnor: नजीबाबाद क्षेत्र में एसडीएम नजीबाबाद ने बनाई निगरानी समिति बता दें कि कोविड-19 के मद्देनजर नगर पंचायत सहानपुर में बनाई निगरानी समिति सहानपुर में 14 वार्ड है सभी वार्डों में हर सभासद को वार्ड का अध्यक्ष निगरानी समिति का बनाया गया है

जिसमें हर वार्ड में 4 कर्मचारियों के साथ सभासद मोहल्ले की निगरानी करेंगे वह सभी मोहल्ले वासियों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे

वह मोहल्ले में बाहर से आए व्यक्तियों की सूचना वह मोहल्ले में जो भी बीमारी से ग्रस्त है उसकी सूचना नगर पंचायत सहानपुर को देंगे सभी टीमों के पास थर्मल स्क्रीनिंग वे 5 तरह की टेबलेट की किट भी दी गई है सभी को दवाई देने के लिए भी कहा गया है

साहनपुर में निगरानी समिति की बैठक करने आए एसडीएम नजीबाबाद ने सहानपुर बारात घर मे बुलाई rt-pcr करने वाली डाक्टरों की टीम

आप को बता दें कि कल एसडीएम नजीबाबाद परमानंद झा नगर समिति निगरानी की बैठक लेने साहनपुर आए थे तभी पता चला कि सहानपुर में किसी भी तरह का टेस्ट नहीं हुआ है,

तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए एसडीम नजीबाबाद ने डॉक्टरों को फोन कर बुलाया तुरंत डॉक्टरों की टीम साहनपुर पहुंची और वहां पर पहुंचे निगरानी समिति के सभी सभासदों को rt-pcr करने को कहा गया

सबसे पहले चेयरमैन साहनपुर मेराज अहमद ने अपना टेस्ट कराया फिर अधिशासी अधिकारी ने भी अपना टेस्ट कराया साहनपुर चौकी के हेड कांस्टेबल शर्मा जी ने भी अपना टेस्ट कराया

फिर सभी में टेस्ट करने का उत्साह देखने को मिला कुछ सभासदों ने अपने परिवार वालों को भी बुला कर टेस्ट कराया अभी पिछले कुछ दिनों में सहानपुर में आए दिन मौतों का सिलसिला नहीं रुका रहा था 50 से भी ज्यादा मौत होने पर अब शासन को सहानपुर की याद आई देर से सही पर याद तो आई

आज नजीबाबाद क्षेत्र के कस्बा साहनपुर में बनी निगरानी समिति की उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने ली बैठक.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

साहनपुर से हमारे सवांददाता नसीम अहमद की ये खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!