Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम ज्वाली खुर्द में गंदगी का अम्बार देख Bijnor DPRO सतीश कुमार ने लिया संज्ञान

🔸डीपीआरओ श्री सतीश कुमार की देखरेख मे चलाया जा रहा है सफाई,

Bijnor: जनपदभर में जोर-शोर से चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान Bijnor DPRO का ने नारा दिया है “मेरा गाव स्वच्छ गाव” इस अभियान के अनतर्गत समपूर्ण जिले मे सफाई अभियान जारी है,
डीपीआरओ श्री सतीश कुमार की देखरेख मे चलाया जा रहा है सफाई

DPRO का यह अभियान गावों की सुरत बदल रहा हैं, वैश्विक महामारी मे यह अभियान जिले मे बहुत सराहनीय प्रतीत हो रहा है, डीपीआरओ दिनरात मेहनत कर प्लान तैयार कर गांव देहात क्षेत्रों को सुंदर बनाने मे लगे हुए है

शौसल मिडिया कि सभी शिकायतों का भी तत्तकाल निस्तारण कर रहे है, डीपीआरओ का साफ शब्दओ मे कहना है लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाशत नही कि जाऐगी आभियान‌ को लेकर,

दरअसल बिजनौर एक्सप्रेस ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम ज्वाली खुर्द में गंदगी का अम्बार लगा हुआ हैं, बिजनौर एक्सप्रेस की इस खबर पर संज्ञान लेते हुए DPRO ने क्षेत्रीय प्रशासन को साफ-सफाई के लिए आदेश दिये थें,

लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन ने हमेशा की तरह लीपापोती करते हुए एक सफाईकर्मी को भेजकर खानापूर्ति कर दी थी, पुलिया के निकट गंदगी के अम्बार को एक व्यक्ति कैसे साफ़ कर सकता था इसलिए वह मात्र कुछ बड़े पेड़ों को उखाड़ कर चला गया था,

जिसकी जानकारी Bijnor Express ट्विटर हैंडल के द्वारा DPRO को दी गई, 👉महोदय आप के सचिव ही आप के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं, मौके पर जाकर निरीक्षण कीजिए सच्चाई आप के सामने आ जाएगी, गांव के ही एक सफाईकर्मी को भेजकर खानापूर्ति कर दी गई है गंदगी के अम्बार को एक व्यक्ति कैसे साफ़ कर सकता हैं कुछ बड़े पेड़ों को उखाड़ कर चला गया है

इसके बाद DPRO साहब खुद साक्षात एक्शन में नजर आये और उन्होंने ज्वाली खुर्द में सफाई अभियान चलाने के लिए कड़े शब्दों में आदेश दिए जिसके बाद यह सम्भव हो पाया,

जिसके बाद हमारे साथी विकास आर्य ने क्षेत्रीय सेकेट्ररी sompal tomar से बात की तो उन्होंने अवगत करवाया कि, अगले 4 से 5 दिनों में गांव को स्वच्छ कर दिया जायेगा,

DPRO ने ताज़ा जानक देते हुए बताया हैं कि जनपद बिजनौर के विकासखंड नजीबाबाद की ग्राम पंचायत ज्वाली खुर्द में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!