Bijnor: नजीबाबाद,कोविड 19 के चलते निर्देशानुसार गाइड लाइन का पालन कराने के उद्देश्य से पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान बिना ई पास बिना कोविड जांच के आ रहे वाहनों पर लगाई रोक सभी वाहनों की बारीकी से जांच की,
बता दे की कोविड 19 के चलते निर्देशानुसार नगर की जाफराबाद चौकी पर पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान पुलिस ने सभी वाहनों की बारीकी से जांच की
इस दौरान उपनिरीक्षक विनोद पिप्पल सैनी ने बताया की सभी वाहनों को रोककर उनके ई पास तथा कोविड की जांच देखी जा रही इसके अलावा कार में केवल तीन सवारी बड़ी कार में केवल पांच सवारी से अधिक नहीं होनी चाहिए
और कोई अनावश्यक न घूम रहा हो सारी बातों की पुष्टि कर ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही हे नही तो जिसके पास कोई भी कमी पाई जा रही हे उसे वापस भेजा जा रहा है
हालाकि चैकिंग के दौरान कई वाहन चालकों को पुलिस से बहस करते हुए भी देखा गया वही पुलिस का कहना था की निर्देशानुसार नियमो का पालन किया जा रहा है जो आप सभी पर लागू होता है
इसलिए सभी नियमो का पालन करे पुलिस ने बहस न करे वरना उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी पुलिस द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट
Youtube link👇
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…