🔹नजीबाबाद के विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरमपुर में विधायक निधि से बनी 220 मीटर सीसी रोड का उद्घाटन किया
Najibabad: इसके साथ ही ग्राम प्रधान शमीम अहमद द्वारा अपनी ग्राम पंचायत निधि से ग्राम में बनवाए गए सामूहिक शौचालय का भी उद्घाटन किया ग्राम वासियों ने विधायक हाजी तसलीम अहमद का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं उनके द्वारा गांव में किए गए विकास कार्य की प्रशंसा की एवं उनका धन्यवाद किया
इस अवसर पर आयोजित हुई बैठक में बोलते हुए हाजी तस्लीम अहमद ने कहा कि वह जब भी किसी गांव में जाते हैं तो वहां की विशेष समस्या जैसे सड़क बिजली आदि को गंभीरता से लेते हैं और उसे ध्यान में रखकर उस समस्या को दूर किया जाता है
विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने ग्राम वासियों को अपने द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया साथी समाजवादी पार्टी की आगामी नीतियों से भी ग्राम वासियों को अवगत कराया
इस मौके पर ग्राम प्रधान शमीम अहमद, धूम सिंह, वीर सिंह राजपूत, मंगलेश राजपूत, लखपत सिंह, शादी सिंह, योगेंद्र सिंह महेश कुमार राजपूत, मोहम्मद उमर, इस्लामुद्दीन, इंतखाब आलम, डॉक्टर फुरकान, सभासद नरेंद्र पारचा,
विशेष आमंत्रित सदस्य अनवर खान मंसूब, मरगूब अहमद हुमायूंपुर इद्दू, नईम मकरानी नारायणपुर रतन, जिला सचिव मौ0 सलमान हुमायूंपुर इद्दू, इंतजार अहमद आदि समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे