Categories: साहनपुर

नजीबाबाद में फिल्मी सितारों में फिल्मी सितारों का जमावड़ा, राजनीतिक प्रोग्राम बनने से फैन्स निराश

▪️कुछ खास लोगों के लिए नजीबाबाद की जमीन पर उतरे फिल्म स्टार, आम लोगों पर पुलिस ने लाठिया भांजी,

Bijnor: नजीबाबाद के कान्हा बैंकेट हाल में कल रात इकराम कुरैशी की शादी में फिल्मी सितारों को जमावड़ा लगा रहा इकराम कुरेशी के चाचा प्रोडयूसर वासीम कुरेशी ने फिल्मी सितारों को नजीबाबाद की जमीन पर बुलाया याद रहे की फिल्मी सितारे नजीबाबाद की धरती पर पहली बार आए हैं साथ ही उन्होंने कुरेशी इंटरटेनमेंट के बैनर तले फ़िल्म का प्रमोशन भी किया वसीम कुरेशी मुंबई में सीरियल व फिल्में भी बनाते हैं इसी वजह से आज नजीबाबाद में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा

फिल्मी सितारों में जरीन खान रजा मुराद शाबाज खान अल्ताफ रजा राजू श्रीवास्तव रेणुका पवार प्रांजल दहिया हरियाणा की सुपर स्टार व भानु पंडित उपस्थित रहे नजीबाबाद वासि भी खूब खुलकर थिरके वह कई हजार की भीड़ ने सभी फिल्मी सितारों का खुले दिल से स्वागत किया सभी नजीबाबाद वासियों ने जरीन खान प्रांजल दहिया वह रेणुका पवार के डांस देख उत्साह से भर गए

वही राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी कर सभी को मन मोह लिया वही रजा मुराद शाहबाज खान ने डायलॉग बोलकर सभी का मन मोह लिया वही भानू पंडित व अल्ताफ रजा ने गाने गाकर खुशी के माहौल में चार चांद लगा दिए नजीबाबाद की धरती पर इतने फिल्मी सितारे पहली बार आए हैं

दरअसल नजीबाबाद की एक शादी में फिल्मी सितारों के आने का शहर में ढोल कई दिनों से पिट रहा था जिस में कुछ आउट अॉफ डेट कलाकार थे तो कुछ बॉलीवुड में जमीन तलाश रहे कलाकार। सिर्फ रजा़ मुराद ही इस फहरिस्त में एक ऐसा नाम था जिन्हें देखने और उन के डॉयलॉग सुनने के लिए कुछ लोग बेताब थे।

पर ये आयोजन राजनीतिक लोगों और अव्यवस्था की भेट चढ गया। प्रेस कांफ़्रेंस के नाम पर नगर और जिले के इलैक्ट्रॉनिक्स मीडिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकारो को पहले 7:30 और बाद में 6:30 के लिए आमंत्रित किया गया। मगर फिल्म स्टार लगभग 8 बजे के बाद प्रेस कांफ़्रेंस में आये जहाँ अव्यवस्था का बोल बाला रहा। प्रेस कांफ़्रेंस सब्जी मंडी बन गई। जिस पर रजा़ मुराद नाराज़ भी हुए और उन्होने गुस्सा भी दिखाया।

नगर के एक होटल में फिल्मी सितारों का कार्यक्रम और उस के सामने दूसरे बैंकट हॉल में खाने का कार्यक्रम दोनों जगह व्यवस्था काबू में नही आ सकी। फिल्मी सितारों वाले होटल के बाहर पब्लिक की बेकाबू भीड़ जब पुलिस के काबू नहीं आ सकी तो पुलिस ने पहले लाठिया फटकारी पब्लिक फिर भी कार्यक्रम स्थल में घुसने की कोशिश करती रही जिस पर पब्लिक पर पुलिस को लाठिया भांजनी पड़ी।

शहर में चर्चा है कि कुछ खास भाजपाईयो को खुश करने और अपने आप को भाजपाई साबित करने के लिए आयोजक द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर में हुए इतने बड़े आयोजन को लेकर इन्कम टैक्स विभाग और जीएसटी विभाग के भी कान खड़े हो गये है क्यो कि चंद दिनो में ही नजीबाबाद निवासी कार्यक्रम आयोजक दुबई में ऐसा कौन सा काम कर रहा है कि वो चंद सालो में ही अरबो पति बन गया और उसने एक शादी के कार्यक्रम में करोडो रूपये लगा दिए।

सवाल ये भी उठता है कि क्या इतने बड़े प्रोग्राम में आरकेस्ट्रा, फिल्मी सितारों, सिक्योरिटी, लाईट, डेकोरेशन , केटरिंग, होटल, वीडियो, फोटोग्राफर बिलो का भुगतान जीएसटी के अधीन किया जायेगा। क्या आरकेस्ट्रा, सिक्योरिटी, लाईट, डेकोरेशन , केटरिंग, होटल, वीडियो, फोटोग्राफर रजिस्टर्ड थे।

लोगों में ये भी चर्चा है कि इस प्रोग्राम को लेकर आयोजक की बिरादरी के कुछ लोग और उलेमा हज़रात नाराज थे। जिस के लिए आयोजक ने कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर आकर अपने फेसबुक एकाउंट से माफी भी मांगी है। अब देखना ये है कि आयोजक महोदय कब और कैसे शहर की राजनीति में प्रवेश करते है। पर आम जनता जो वोटर भी है वो इस कार्यक्रम और आयोजक से बेहद नाराज है।

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

नजीबाबाद से डाक्टर बारी की यह रिपोर्ट स्थानीय रिपोर्ट शादाब जफर शादाब का लेख

©Bijnor express

Aasid Aasid

Share
Published by
Aasid Aasid

Recent Posts

पुलिस ने गाय चोर को चोरी की गाय सहित किया गिरफ्तार ।

थाना नगीना देहात पुलिस ने अभियुक्त को चोरी की गयी गाय सहित किया गिरफ्तार किया।…

3 weeks ago

पुलिस ने मुस्लिम फंड कन्या इंटर कालेज में छात्राओं को दी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी।

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत थाना शेरकोट पुलिस द्वारा…

3 weeks ago

पुलिस ने मोबाईल चोर को चोरी किये गये मोबाइल सहित किया गिरफ्तार।

थाना कोतवाली शहर पुलिस ने अभियुक्त को चोरी किये गये मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार…

3 weeks ago

पुलिस ने बिजनौर व चाँदपुर में 3 बाईक समेत 3 चोर किये गिरफ्तार।

शहर कोतवाली पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में संजीव पुत्र…

3 weeks ago

बिजनौर में ट्रैक्टर चोरी करने वाले चार चोर ट्रैक्टर व बाईक समेत गिरफ्तार।

जनपद बिजनौर की कोतवाली देहात पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा…

3 weeks ago

डीएम व सीडीओ ने कलेक्ट्रेट में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक

महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में दिनाँक 25-09-2024 पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की…

3 weeks ago