🔹जलालाबाद नगर पंचायत चैयरमैन पर लापरवाही का लग रहा है आरोप,
Najibabad: शनिवार की शाम अयान पुत्र शकील घर से बाहर खेलने के लिए निकला तभी उसे आवारा कुत्तों ने नाम के बच्चे को आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर ज़ख्मी कर दिया बच्चे के शोर मचाने माँ साजदा ने शोर मचाकर लोगो को बुलाया व उनकी मदद से बच्चे की जान बचाई बच्चे को तुरतं डॉक्टर के पास ले जाया गया डॉक्टर ने बताया बच्चे के कमर व जांघो पर कुत्ते के काटने के कई निशान है जिससे बच्चा ज़ख्मी हो गया है
महिला का आरोप है कि अहसान नाम का व्यक्ति अपनी कुट्टी के मशीन के पास इन कुत्तों को जमा रखता है । जिसकी वजह से कुत्ते बच्चो को चिपट जाते है उसके पास इतने पैसे नही कि वो बार बार इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाए ये आवारा कुत्ते कभी मुर्गियों कभी बकरियों व गीदड़ को भी निशाना बना चुके है महिला ने अहसान से शिकायत की तो उसने कहा बच्चो की हिफाज़त खुद करो मेरे कुत्ते नही है लेकिन लोगो का कहना वह उन्हें माँस भी खिलाता है।
महिला ने आगे बताया इसकी शिकायत उसने चैयरपर्सन पति लियाकत अंसारी को इस बारे मे सूचना देकर इस घटना के बारे मे अवगत करवाया गया था। लेकिन उन्होंने इस बात को गम्भीरता से नही लिया
वही दूसरी तरफ लोगो का कहना है क्या चैयरपर्सन पति व नगर पंचायत कर्मचारी किसी बड़ी अनहोनी का इंतज़ार कर रहे है । कुछ वर्ष पूर्व भी एक बच्चे को कुछ कुत्तो ने उन्ही के क्षेत्र में मार डाला था। लगता है वह ऐसी ही दुर्घटना दुबारा होने के इंतेज़ार कररहे है। ये कुत्ते लगातार खूंखार होते जा रहे है,
बाइक सवार ओर पैदल चलने वालों का सड़क पर निकलना मुश्किल होगया है।जिसे भी देखते है कुत्ते उस के ही पीछे दौडना शुरू कर देते है। ऐसे आवारा कुत्तों पर जल्द ही कोई कार्यवाही होनी चाहिए।
Report by Bijnor Express
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…